India Daily Webstory

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागे इस सरकारी कंपनी के शेयर, 75% का दिया बंपर रिटर्न


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/02/25 18:30:20 IST
4 महीने में दिखी तेजी

4 महीने में दिखी तेजी

    सरकारी बीमा कंपनी के शेयर्स बीते 4 महीने में तूफानी तेजी से भाग रहे हैं.

India Daily
Credit: pexels
कौन सी है यह कंपनी?

कौन सी है यह कंपनी?

    यह सरकारी कंपनी देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी है.

India Daily
Credit: website
75% का मिला बंपर रिटर्न

75% का मिला बंपर रिटर्न

    कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को इन 4 महीनों में 75 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.

India Daily
Credit: pexels
इस कारण बढ़ रहे हैं प्राइस

इस कारण बढ़ रहे हैं प्राइस

    एक्सपर्ट्स की मानें तो इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के कारण इन शेयर्स में तेजी देखने को मिली है.

India Daily
Credit: pexels
कंपनी को मिला है इतने का  टैक्स रिफंड

कंपनी को मिला है इतने का टैक्स रिफंड

    इस कंपनी को 21,741 करोड़ रुपये टैक्स रिफंड के तौर पर मिले हैं.

India Daily
Credit: pexels
यह भी है बड़ी वजह

यह भी है बड़ी वजह

    शेयर प्राइस में आ रही तेजी की एक बड़ी वजह टैक्स रिफंड को भी माना जा रहा है.

India Daily
Credit: pexels
1000 का आंकड़ा पार कर गया भाव

1000 का आंकड़ा पार कर गया भाव

    कंपनी के शेयर्स प्राइस 600 रुपये से बढ़कर 1066 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं.

India Daily
Credit: pexels
डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे शेयर

डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे शेयर

    एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं PE 2 के गुणांक पर था.

India Daily
Credit: pexels
नेट प्रॉफिट में भी हुआ है इजाफा

नेट प्रॉफिट में भी हुआ है इजाफा

    दिसंबर की तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 49 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.

India Daily
Credit: pexels
More Stories