ये रहा राहुल गांधी का शेयर पोर्टफोलियो, कमाई होश उड़ा देगी
India Daily Live
2024/05/04 13:30:10 IST
निवेश के मास्टर निकले राहुल
नामांकन में दिए गए हलफनामे में राहुल ने जिन कंपनियों में निवेश का ब्यौरा दिया है, उनको देखकर लगता है कि राहुल निवेश के मास्टर हैं.
Credit: google25 कंपनियों में किया है इतने करोड़ का निवेश
राहुल ने 25 कंपनियों के शेयर में कुल 4.40 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है.
Credit: googleइन दिग्गज कंपनियों में लगाया है दांव
राहुल ने पिडिलाइट, बजाज, टाटा, टाइटन, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई जैसी दिग्गज कंपनियों में निवेश किया है.
Credit: googleइन कंपनियों में लगाया है सबसे ज्यादा पैसा
राहुल ने पिडिलाइट और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा पैसा लगाया है.
Credit: googleम्यूचुअल फंड्स में भी किया है निवेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एचडीएफसी एएमसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड में पैसे लगाएं हैं.
Credit: googleब्रिटानिया में भी लगा है पैसा
राहुल ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के 52 नॉन कंवर्टिबल डिवेंचर्स में भी पैसे लगाए हैं.
Credit: google सालाना 1 करोड़ से ज्यादा की कर रहे हैं कमाई
राहुल गांधी सालाना 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं.
Credit: googleसाल 2022-2023 में इतनी की थी कमाई
इस वित्त वर्ष में राहुल गांधी की वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये रही.
Credit: google21-22 में कमाए थे इतने रुपये
साल 21-22 में उन्होंने 1,31,04,970 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
Credit: google