ये देश हैं भारत के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर
India Daily Live
2024/05/24 22:30:28 IST
सबसे ज्यादा व्यापार
भारत किन देशों के साथ सबसे ज्यादा व्यापार करता है. आप आगे की स्लाइड में जानेंगे.
Credit: Social Media इकॉनमिक थिंक टैंक
यह आंकड़ा इकॉनमिक थिंक टैंक जीटीआरआई के हैं. इसमें आयात और निर्यात दोनों को शामिल किया गया है.
Credit: Social Media फाइनेंशियल ईयर
यह डाटा फाइनेंशियल ईयर 2023 और 2024 में हुए व्यापार पर आधारित है.
Credit: Social Media चीन के साथ ट्रेड
पहले स्थान पर चीन है. इसका कुल व्यापार भारत के साथ 118.4 अरब डॉलर है.
Credit: Social Media अमेरिका
दूसरे स्थान पर अमेरिका काबिज है. भारत का यूएस के साथ कुल 118.3 अरब डॉलर का व्यापार है.
Credit: Social Media यूएई
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर यूएई है. यूएई का भारत के साथ कुल ट्रेड 83.6 अरब डॉलर है.
Credit: Social Media रूस
चौथे स्थान पर रूस हैं. रूस और भारत के बीच 65.7 अरब डॉलर का व्यापार होता है.
Credit: Social Media सऊदी अरब
इस सूची में पांचवें पायदान पर सऊदी अरब है. दोनों देशों के मध्य कुल व्यापार 43.4 अरब डॉलर का है.
Credit: Social Media सिंगापुर
इस लिस्ट में छटे स्थान पर सिंगापुर है. दोनों देशों के बीच कुल 35.6 अरब डॉलर का व्यापार हुआ है.