आपके स्मार्ट फोन में छिपा रहता है 'सोना', किसकी को नहीं पता ये हकीकत
Shilpa Srivastava
2024/11/23 14:28:19 IST
फोन में छुपे कीमती मेटल
स्मार्टफोन में चांदी, सोना, प्लेटिनम, तांबा और पैलेटिनम जैसी कीमती मेटल पाया जाता है.
Credit: Freepikआईफोन में चांदी और सोना
एक आईफोन में 0.34 ग्राम चांदी, 0.034 ग्राम सोना और 0.015 ग्राम पैलेटिनम मौजूद होता है.
Credit: Freepikतांबा और एल्युमिनियम की मात्रा
फोन में 15 ग्राम तांबा और 25 ग्राम एल्युमिनियम भी होता है, जो फोन को फंक्शनल बनाता है.
Credit: Freepikस्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी
स्मार्टफोन में कांच और प्लास्टिक के अलावा कई और कीमती मैटेरियल का इस्तेमाल होता है.
Credit: Freepikपुराने फोन का सही इस्तेमाल
लोग पुराने फोन को अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ये कीमती चीजें निकल सकती हैं.
Credit: Freepikफोन से कीमती मैटेरियल रिसाइकल्ड
रिपोर्ट के अनुसार, 10 लाख फोन से 34 किलो सोना, 350 किलो चांदी और 16 टन तांबा निकाला जा सकता है.
Credit: Freepikफोन के सोने की मात्रा
स्मार्टफोन में सोने की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए इसके लिए कई फोन की आवश्यकता होती है.
Credit: Freepikसोने का निकालने का तरीका
फोन से सोना निकालने की प्रोसेस काफी मुश्किल होता है और इसे प्रोफेशनल लोग ही कर सकते हैं.
Credit: Freepikफोन से कीमती मेटल रिसाइकलिंग
बेशक, पुराने फोन में बेशकीमती मैटल हैं, लेकिन इन्हें निकालने का काम केवल विशेषज्ञ ही कर सकते हैं.
Credit: Freepik