India Daily Webstory

आपके स्मार्ट फोन में छिपा रहता है 'सोना', किसकी को नहीं पता ये हकीकत


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2024/11/23 14:28:19 IST
फोन में छुपे कीमती मेटल

फोन में छुपे कीमती मेटल

    स्मार्टफोन में चांदी, सोना, प्लेटिनम, तांबा और पैलेटिनम जैसी कीमती मेटल पाया जाता है.

India Daily
Credit: Freepik
आईफोन में चांदी और सोना

आईफोन में चांदी और सोना

    एक आईफोन में 0.34 ग्राम चांदी, 0.034 ग्राम सोना और 0.015 ग्राम पैलेटिनम मौजूद होता है.

India Daily
Credit: Freepik
तांबा और एल्युमिनियम की मात्रा

तांबा और एल्युमिनियम की मात्रा

    फोन में 15 ग्राम तांबा और 25 ग्राम एल्युमिनियम भी होता है, जो फोन को फंक्शनल बनाता है.

India Daily
Credit: Freepik
स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी

    स्मार्टफोन में कांच और प्लास्टिक के अलावा कई और कीमती मैटेरियल का इस्तेमाल होता है.

India Daily
Credit: Freepik
पुराने फोन का सही इस्तेमाल

पुराने फोन का सही इस्तेमाल

    लोग पुराने फोन को अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ये कीमती चीजें निकल सकती हैं.

India Daily
Credit: Freepik
फोन से कीमती मैटेरियल रिसाइकल्ड

फोन से कीमती मैटेरियल रिसाइकल्ड

    रिपोर्ट के अनुसार, 10 लाख फोन से 34 किलो सोना, 350 किलो चांदी और 16 टन तांबा निकाला जा सकता है.

India Daily
Credit: Freepik
फोन के सोने की मात्रा

फोन के सोने की मात्रा

    स्मार्टफोन में सोने की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए इसके लिए कई फोन की आवश्यकता होती है.

India Daily
Credit: Freepik
सोने का निकालने का तरीका

सोने का निकालने का तरीका

    फोन से सोना निकालने की प्रोसेस काफी मुश्किल होता है और इसे प्रोफेशनल लोग ही कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Freepik
फोन से कीमती मेटल रिसाइकलिंग

फोन से कीमती मेटल रिसाइकलिंग

    बेशक, पुराने फोन में बेशकीमती मैटल हैं, लेकिन इन्हें निकालने का काम केवल विशेषज्ञ ही कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Freepik
More Stories