iPhone चार्जिंग 80% पर आकर रुक जाती है? तुरंत करें ये काम


India Daily Live
2024/06/06 14:33:32 IST

iPhone चार्जिंग

    iPhone की 80% तक चार्जिंग रुक जाना बड़ी बात नहीं है.

Credit: Canva

घबराएं नहीं

    ये बिल्कुल न सोचें की आपका फोन खराब हो गया है.

Credit: Canva

क्या है ये दिक्कत

    ये दिक्कत उन फोन्स के साथ देखी जा रही है जो iOS 13 पर काम करते हैं. यह ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग की परेशानी है.

Credit: Canva

कब आती है परेशानी

    जब फोन को चार्जिंग पर लगाकर आप भूल जाते हैं और वो 100% के बाद भी चार्ज होता रहता है तब यह दिक्कत आती है.

Credit: Canva

रुक जाती है चार्जिंग

    काफी समय से अगर आपकी यही आदत है तो आपके फोन की बैटरी कमजोर होकर पहले ही रुक जाती है.

Credit: Canva

कैसे करें परेशानी ठीक

    इस परेशानी को दूर करने के लिए ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग को दूर कर दें.

Credit: Canva

कैसे करें बंद

    सेटिंग में जाएं और फिर बैटरी पर जाकर बैटरी हेल्थ और ऑप्टिमाइज्ड बैटरी पर जाएं और इसका टॉगल बंद कर दें.

Credit: Canva

नहीं आएगी दिक्कत

    इसके बाद आपका फोन 100% तक चार्ज होगा.

Credit: Canva

छोड़ दें आदत

    फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ने की आदत को खत्म कर दें क्योंकि इससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है.

Credit: Canva
More Stories