भारतीय फोन नंबर +91 से क्यों शुरू होते हैं, जानते हैं आप?


India Daily Live
2024/08/21 11:26:32 IST

कंट्री कोड की कहानी

    आखिर किसी भी देश के नंबर के आगे कंट्री कोड किस हिसाब से लगाया जाता है, नहीं जानते हैं, चलिए बताते हैं.

Credit: Canva

इंटरनेशनल कंट्री कोड

    भारतीय फोन नंबर +91 से इसलिए शुरू होते हैं क्योंकि +91 भारत का अंतरराष्ट्रीय देश कोड है.

Credit: Canva

स्पेशल कोड

    +91 स्पेशल कोड होता है और इसी तरह से हर देश का अपना कोड होता है.

Credit: Canva

भारत को +91 ही क्यों मिला

    भारत को यह कोड मिलने के पीछे पूरा गणित छिपा है जो हम आपको यहां बता रहे हैं.

Credit: Canva

क्या है गणित

    किसी भी देश को उनके जोन और जोन में उनके नंबर के आधार पर ही कंट्री कोड दिया जाता है.

Credit: Canva

भारत को कैसे मिला कोड

    भारत 9वें जोन का हिस्सा है. इसमें ज्यादातर मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के देश शामिल हैं. इसमें भारत का नंबर पहला है. इसलिए भारत को +91 कोड मिला.

Credit: Canva

कौन देता है कोड

    कंट्री कोड देना इंटरनेशनल टेलीग्राफ यूनियन का काम है.

Credit: Canva

कैसे लगती है दूसरे देश में कॉल

    क्या आपने कभी ये सोचा है कि आप एक देश में बैठे दूसरे देश में कॉल कैसे लगा पाते हैं. चलिए जानते हैं

Credit: Canva

कंट्री कोड करता है मदद

    जब भी भारत से बाहर या विदेश से भारत कॉल लगाई जाती है तो उस नंबर के आगे कंट्री कोड लगाना होता है तभी सही देश में कॉल जाती है.

Credit: Canva
More Stories