पहली बार कब बजी थी मोबाइल फोन की घंटी?


फोन है जरूरी

    बिना फोन के आज की लाइफस्टाल एकदम अधूरी है.

Credit: Freepik

फोन पर बात

    कभी भी किसी को कॉल करना हो तो आप उसका नंबर डायल कर लेते हैं.

Credit: Freepik

पहली कॉल कब हुई थी

    क्या आप जानते हैं कि दुनिया की पहली कॉल कब हुई थी?

Credit: Google

दुनिया की पहली कॉल

    3 अप्रैल 1973 को दुनिया की पहली कॉल की गई थी.

Credit: Google

किसने की थी कॉल

    मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने पहली कॉल की थी.

Credit: Google

पोर्टेबल सेल फोन

    पहली फोन कॉल दुनिया के पहले पोर्टेबल सेल फोन से की गई थी.

Credit: Google

किसे की थी कॉल

    मार्टीन कूपर ने पहला फोन कॉल AT&T के हेड (तब) जोल इंगेल को किया था.

Credit: Google

क्या कहा था

    “वो एक सेल फोन से कॉल कर रहे हैं जो कि एकदम असली है. इसे हाथों में लेकर घूमा जा सकता है.”

Credit: Google

कॉल्स का तांता

    कब से लेकर अब तक दुनिया में कॉलिंग तांता लगा हुआ है.

Credit: Freepik
More Stories