क्यूआर कोड कर देगा कंगाल! बंद कर दें ये काम
India Daily Live
2024/06/06 12:50:09 IST
क्यूआर कोड स्कैम
क्यूआर कोड से लोगों को लूटा जा रहा है.
Credit: Canvaफिशिंग स्कैम
इस तरह के कोड के जरिए हैकर्स फिशिंग अभियान चला रहे हैं.
Credit: Canvaकैसे करते हैं फ्रॉड
क्यूआर कोड में स्कैमर्स कुछ कंडीशनिंग को ऐड कर देते हैं. इनके अलग-अलग टैम्प्लेट से ही स्कैम को अंजाम दिया जाता है.
Credit: Canvaइसका लेते हैं सहारा
स्कैमर्स ऑथेंटिकेशन अपडेट या ईमेल के जरिए स्कैम करते हैं.
Credit: Canvaफेक लोगो
इस तरह के मेल में किसी कंपनी का फेक लोगो इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Canvaजल्दबाजी
इस तरह के मेल्स में यूजर्स को जल्दी अपनी डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहा जाता है.
फेक क्यूआर कोड
इन मेल में आए क्यूआर कोड को जैसे ही फोन में खोला जाता है, यूजर की सभी जानकारी स्कैमर के पास पहुंच जाती है.
Credit: Canvaजल्दबाजी पड़ेगी भारी
अगर किसी मेल या मैसेज में आपको जल्दी काम करने के लिए कहा जाए तो आपको ऐसा कुछ नहीं करना है.
Credit: Canvaशिकायत करें
इस तरह के मामलों की शिकायत 1930 नंबर पर कॉल कर करें.
Credit: Canva