क्या बला है OnlyFans जिससे इस लड़की ने कमा डाले 367 करोड़?


Shilpa Srivastava
2024/12/04 14:18:29 IST

Sophie Rain की आय

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टॉप-आर्निंग OnlyFans क्रिएटर, सोफी रेन ने हाल ही में अपनी $43.4 मिलियन (367 करोड़ रुपये) कमाए हैं.

Credit: Instagram

वर्जिन होने का खुलासा

    इंटरव्यू में Sophie ने बताया कि वह आज तक वर्जिन हैं. जबकि OnlyFans पर उनका नाम काफी लोकप्रिय है.

Credit: Instagram

धार्मिक आस्थाएं

    Sophie ने यह भी खुलासा किया कि वह एक डिवोटेड क्रिश्यिन हैं.

Credit: Instagram

कैसा है OnlyFans का कंटेंट

    Sophie ने साफ किया है कि उनका OnlyFans पर केवल अपना ही कंटेंट है, जिसमें कोई और व्यक्ति शामिल नहीं है.

Credit: Instagram

क्या है OnlyFans

    OnlyFans एक इंटरनेट कंटेंट सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो 2016 में लंदन, इंग्लैंड में शुरू हुई थी.

Credit: Instagram

OnlyFans का लोकप्रियता

    यह सर्विसज खासतौर से सेक्स वर्कर्स द्वारा पोर्नोग्राफी बनाने के लिए जानी जाती है, लेकिन अन्य कंटेंट क्रिएटर्स जैसे फिटनेस एक्सपर्ट्स और म्यूजिशियन्स भी यहां अपना टैलेंट दिखाते हैं.

Credit: Freepik

मेंबरशिप मॉडल

    OnlyFans पर यूजर्स हर महीने मेंबरशिप लेकर फोटोज, वीडियोज और लाइव स्ट्रीम्स के लिए पेमेंट करते हैं.

Credit: Freepik

कंटेंट क्रिएटर्स

    OnlyFans का प्लेटफॉर्म YouTubers, फिटनेस ट्रेनर्स, मॉडल्स और अन्य पब्लिक हस्तियों द्वारा उनके पेशे को मोनेटाइज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह एडल्ट कंटेंट क्रिएटर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय है.

Credit: Freepik
More Stories