India Daily Webstory

क्या है डिजिटल अरेस्ट? बचने के लिए करें ये काम


India Daily Live
India Daily Live
2024/08/12 14:55:18 IST
डिजिटल अरेस्ट क्या है

डिजिटल अरेस्ट क्या है

    डिजिटल अरेस्ट, साइबर क्रिमिनल्स द्वारा इस्तेमाल की जाने की एक स्ट्रैटिजी है.

India Daily
Credit: Canva
स्कैमर्स करते हैं कॉल

स्कैमर्स करते हैं कॉल

    इसमें स्कैमर्स, विक्टिम्स को कॉल कर उन्हें घर पर ही बंद रखते हैं.

India Daily
Credit: Canva
ऐंठते हैं पैसे

ऐंठते हैं पैसे

    इसमें लोगों को अलग-अलग तरह से धमकियां दी जाती हैं. फिर लोगों से पैसा ऐंठे जाते हैं.

India Daily
Credit: Canva
बचने के लिए करें ये काम

बचने के लिए करें ये काम

    डिजिटल अरेस्ट के बचने के लिए आपको ये ये तीन काम करने होंगे.

India Daily
Credit: Canva
बेकार कॉल और मैसेज

बेकार कॉल और मैसेज

    अनचाहे कॉल और मैसेजेज से सावधान रहना चाहिए.

India Daily
Credit: Canva
लिंक से सावधानal_arrest_(6)

लिंक से सावधान

    आपके पास अगर किसी मैसेज पर कोई लिंक आता है तो उस पर क्लिक न करें.

India Daily
Credit: Canva
वीडियो कॉल

वीडियो कॉल

    किसी अनजान नंबर से आ रही वीडियो कॉल को न उठाएं.

India Daily
Credit: Canva
बेकार की रिक्वेस्ट

बेकार की रिक्वेस्ट

    अगर कोई आपसे पैसे मांगता है तो ऐसी रिक्वेस्ट को इग्नोर करना है.

India Daily
Credit: Canva
क्रॉस-वेरिफाई

क्रॉस-वेरिफाई

    आधिकारिक चैनलों के जरिए जानकारी को क्रॉस-वेरिफाई करें कि आपको जो कहा जा रहा है वो सही है या नहीं.

India Daily
Credit: Canva

जानकारी बढ़ाएं

    अलग-अलग तरह के प्रोग्राम्स में हिस्सा लें और लेटेस्ट साइबर क्राइम के बारे में जानें.

Credit: Canva
More Stories