UPI स्कैम खाली कर रहा अकाउंट, बचने के लिए करें ये काम
India Daily Live
2024/08/28 13:31:20 IST
UPI स्कैम
आज के समय में UPI स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है जिससे लोग अपना पैसा गंवा देते हैं.
Credit: Canvaकमाई होगी चंपत
इस तरह के स्कैम में लोगों की जीवनभर की कमाई चुरा ली जाती है.
Credit: Canvaजरूरी टिप्स
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे.
Credit: Canvaसिक्योर कनेक्शन
केवल विश्वसनीय और सिक्योर वेबसाइट्स पर ही पेमेंट करें. यूआरएल में https होता है और एक पैडलॉक साइन होता है.
Credit: Canvaनिजी जानकारी
अपनी निजी और पेमेंट डिटेल्स हमेशा सुरक्षित रखें. इन्हें किसी अननोन के साथ शेयर न करें.
Credit: Canvaटू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
जहां भी संभव हो, टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें जिससे आपके अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ जाती है.
Credit: Canvaपेमेंट ऐप्स
विश्वसनीय पेमेंट ऐप्स को ही चुनें और उनकी सिक्योरिटी का ध्यान रखें.
Credit: Canvaलेनदेन की पुष्टि
पेमेंट करने के बाद, लेनदेन की पुष्टि करने वाले ईमेल या एसएमएस को चेक करें और सेव भी रखें जिससे आपके पास रिकॉर्ड रहे.
Credit: Canvaऑनलाइन पेमेंट होगा सुरक्षित
इन तरीकों का ध्यान रखेंगे तो UPI पेमेंट हमेशा सही रहेगा.
Credit: Canva