नए साल में बदल जाएंगे UPI के पुराने नियम, जाने क्या होगा बदलाव
Shanu Sharma
2024/12/30 11:50:34 IST
UPI के नए नियम
साल खत्म होने में अब महज कुछ घंटो का समय बचा है. नए साल की शुरूआत के साथ UPI के नए नियम भी लागू हो जाएंगे.
Credit: Social MediaUPI 123Pay
1 जनवरी 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI 123Pay के ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है.
Credit: Social Mediaबढ़ेगी पेमेंट लिमिट
जिसके बाद UPI 123Pay के यूजर हर दिन 5000 के बजाए 10 हजार रुपये तक के पेमेंट कर पाएंगे.
Credit: Social Mediaइंटरनेट के बिना पेमेंट
UPI 123PAY फीचर फोन पर मिलने वाली एक सर्विस है. इसकी मदद से बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले यूजर्स इंस्टैंट पेमेंट कर पाएंगे.
Credit: Social Mediaचार ऑप्शन
इस सेवा में चार ऑप्शन दिए गए हैं. जिसमें IVR नंबर्स, मिस्ड कॉल्स, OEM-embedded Apps और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी शामिल है.
Credit: Social Mediaफीचर्स में बदलाव
हालांकि इसके डिमांड और सेफ्टी को देखते हुए फीचर्स में और भी कई बदलाव किए जा सकते हैं.
Credit: Social Mediaमजबूत टेक्नोलॉजीज
भारत दिन प्रतिदिन अपनी टेक्नोलॉजीज को और भी ज्यादा मजबूत कर रहा है.
Credit: Social Mediaयूपीआई सेवा
2016 में यूपीआई सेवा शुरू की गई थी. जिसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा ऑपरेट की जाती है.
Credit: Social Mediaसाइबर फ्रॉड
हालांकि धीरे-धीरे UPI Fraud भी बढ़ता जा रहा है. अब तक साइबर फ्रॉड के माध्यम से कई लोगों का खाता खाली हो चुका है.
Credit: Social Media