India Daily Webstory

इन एंड्रॉइड यूजर्स को सबसे पहले मिले iOS 18 के ये 5 फीचर्स!


India Daily Live
India Daily Live
2024/06/14 11:39:46 IST
एंड्रॉइड में हैं iOS फीचर्स

एंड्रॉइड में हैं iOS फीचर्स

    iOS 18 में कुछ ऐसे फीचर्स जो एंड्रॉइड में पहले से ही दिए गए हैं.

India Daily
Credit: Canva
5 फीचर्स

5 फीचर्स

    ऐसे ही 5 फीचर्स के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

India Daily
Credit: Canva
कस्टमाइज होम स्क्रीन

कस्टमाइज होम स्क्रीन

    एप्पल यूजर्स अब अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं जबकि एंड्रॉइड में ये फीचर पहले से उपलब्ध है.

India Daily
Credit: Canva
गेम मोड

गेम मोड

    iPhone यूजर्स के लिए गेम मोड लाया गया है जो बैकग्राउंड एक्टिविटीज को ब्लॉक कर देता है. यह एंड्रॉइड में पहले से ही मौजूद है.

India Daily
Credit: Canva
हिडेन और लॉक्ड ऐप्स

हिडेन और लॉक्ड ऐप्स

    एक थर्ड पार्टी ऐप के जरिए एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप्स को लॉक करने की सुविधा दी जाती है वहीं, यह सुविधा अब जाकर एप्पल यूजर्स को मिली है.

India Daily
Credit: Canva
RCS मैसेजेज

RCS मैसेजेज

    Apple अपने मैसेजिंग ऐप में RCS ला रहा है जो एंड्रॉइड में पहले से ही उपलब्ध है.

India Daily
Credit: Canva
फोटोज लेआउट

फोटोज लेआउट

    Apple फोटोज को आखिरकार iOS 18 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. जबकि गूगल के पास अपना फोटो लेआउट पहले से ही है.

India Daily
Credit: Canva
एक्सपीरियंस

एक्सपीरियंस

    एंड्रॉइड यूजर्स को इन्हें काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि एप्पल यूजर्स का एक्सपीरियंस कैसा रहेगा.

India Daily
Credit: Canva
होगा कॉम्पेटीशन

होगा कॉम्पेटीशन

    दोनों के बीच फीचर्स को लेकर काफी कॉम्पेटीशन रहने वाला है.

India Daily
Credit: Canva
More Stories