पासवर्ड बनाते समय एक गलती पड़ेगा भारी, करें ये 5 काम


India Daily Live
2024/08/20 13:26:15 IST

मजबूत पासवर्ड

    हर अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड का लगा होना जरूरी है जिससे इन्हें हैक न किया जा सके.

Credit: Canva

गलती पड़ेगी भारी

    आपकी एक गलती आपको भारी पड़ सकती है और हैकर्स आपके अकाउंट में घुस सकते हैं.

Credit: Canva

न करें गलती

    यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपको पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखनी चाहिए.

Credit: Canva

बड़ा पासवर्ड

    आपको पासवर्ड की लेंथ छोटी नहीं बल्कि बड़ी रखनी चाहिए क्योंकि इन्हें हैक करना आसान नहीं होता है.

Credit: Canva

पैट या बर्थडे

    पासवर्ड को अपने पालतू जानवर के नाम पर या अपनी बर्थडे पर कभी सेट नहीं करना चाहिए.

यूनिक कॉम्बिनेशन

    जो भी पासवर्ड बनाएं उसे यूनिक कॉम्बिनेश के साथ बनाएं जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो.

Credit: Canva

अलग-अलग पासवर्ड

    आपको अपने हर अकाउंट पर अलग-अलग पासवर्ड लगाना होगा. इससे पासवर्ड के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है.

Credit: Canva

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन

    यह सेटिंग करनी बेहद जरूरी है क्योंकि अगर पासवर्ड हैक हो भी जाता है तो भी बिना आपकी परमीशन के कोई आपके अकाउंट में नहीं घुस पाएगा.

Credit: Canva

रहेंगे सुरक्षित

    इस तरह से पासवर्ड रखेंगे तो अकाउंट न हैक होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी.

Credit: Canva
More Stories