पासवर्ड बनाते समय एक गलती पड़ेगा भारी, करें ये 5 काम
India Daily Live
2024/08/20 13:26:15 IST
मजबूत पासवर्ड
हर अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड का लगा होना जरूरी है जिससे इन्हें हैक न किया जा सके.
Credit: Canvaगलती पड़ेगी भारी
आपकी एक गलती आपको भारी पड़ सकती है और हैकर्स आपके अकाउंट में घुस सकते हैं.
Credit: Canvaन करें गलती
यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपको पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखनी चाहिए.
Credit: Canvaबड़ा पासवर्ड
आपको पासवर्ड की लेंथ छोटी नहीं बल्कि बड़ी रखनी चाहिए क्योंकि इन्हें हैक करना आसान नहीं होता है.
Credit: Canvaपैट या बर्थडे
पासवर्ड को अपने पालतू जानवर के नाम पर या अपनी बर्थडे पर कभी सेट नहीं करना चाहिए.
यूनिक कॉम्बिनेशन
जो भी पासवर्ड बनाएं उसे यूनिक कॉम्बिनेश के साथ बनाएं जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो.
Credit: Canvaअलग-अलग पासवर्ड
आपको अपने हर अकाउंट पर अलग-अलग पासवर्ड लगाना होगा. इससे पासवर्ड के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है.
Credit: Canvaटू फैक्टर ऑथेंटिकेशन
यह सेटिंग करनी बेहद जरूरी है क्योंकि अगर पासवर्ड हैक हो भी जाता है तो भी बिना आपकी परमीशन के कोई आपके अकाउंट में नहीं घुस पाएगा.
Credit: Canvaरहेंगे सुरक्षित
इस तरह से पासवर्ड रखेंगे तो अकाउंट न हैक होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी.
Credit: Canva