
किराए पर AC लेना है तो इन बातों का रखें खास ख्याल
India Daily Live
2024/05/23 09:29:42 IST

रेंट पर लें AC
आप AC को खरीदने के बजाय रेंट पर ले सकते हैं. यह आपको सस्ता भी पड़ेगा.
Credit: Canva
रिमोट
जो AC आप रेंट पर ले रहे हैं उसके रिमोट को जरूर चेक करें. अगर आपको रिमोट नहीं दिया है तो AC वापस देते समय आपको रिमोट के पैसे देने पड़ सकते हैं.
Credit: Canva
ऑथराइज्ड डीलर
रेंट पर AC लेते समय ध्यान रखें कि आपको जाने माने डीलर से ही रेंट वाला AC लेना चाहिए.
Credit: Canva
कंडीशन चेक
आपको AC की कंडीशन चेक करनी चाहिए. सर्विसिंग, गैस को जरूर चेक करें.
Credit: Canva
नहीं होगा पछतावा
रेंट पर AC लेते समय इन बातों का ख्याल रखेंगे तो आपको पछतावा नहीं होगा.
Credit: Canva
AC कितना पुराना है
आपको यह भी चेक करना चाहिए कि कितना पुराना है. अगर यह ज्यादा पुराना होगा तो बिजली की खपत भी ज्यादा होगी.
Credit: Canva
पॉलिसी
जिस डीलर से आप AC ले रहे हैं इसकी पॉलिसी को चेक करें जिससे आपको बाद में दिक्कत न हो.
Credit: Canva
5 स्टार रेटिंग
आपको यह चेक करना होगा कि जो AC आप ले रहे हैं वो 5 स्टार रेटिंग के साथ हो न की 3 स्टार.
Credit: Canva
टन साइज
आपको यह ध्यान देना चाहिए कि जो AC आप ले रहे हैं वो कितने टन का है. अपने कमरे के साइज के हिसाब से ही टन साइज सेलेक्ट करें.
Credit: Canva