रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ख्याल
India Daily Live
2024/06/13 14:57:57 IST
रिफर्बिश्ड गैजेट
भारत में रिफर्बिश्ड गैजेट का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है.
Credit: Canvaहर प्रोडक्ट है रिफर्बिश्ड
टीवी से लेकर मोबाइल और लैपटॉप समेत अन्य डिवाइसेज तक सभी कुछ रिफर्बिश्ड मिल जाता है.
Credit: Canvaनियम व शर्तें
इस तरह के गैजेट्स को खरीदने के लिए कुछ शर्तें भी होती हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.
Credit: Canvaध्यान रखें ये बातें
रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
Credit: Canvaविश्वास
आप जब भी रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदें तो आपको उसी जगह से इसे खरीदना चाहिए जिस पर आपको पूरी तरह से विश्वास हो.
Credit: Canvaवारंटी और रिटर्न पॉलिसी
आपको यह चेक करना होगा कि रिफर्बिश्ड लैपटॉप की वारंटी कम से कम 6 महीने की जरूर हो. साथ ही रिटर्न पॉलिसी भी जरूर चेक करें.
Credit: Canvaकंडीशन
रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदते समय उसकी ग्रेडिंग देखें. इसमें ग्रेड ए सबसे अच्छा होता है.
Credit: Canvaबैटरी लाइफ
रिफर्बिश्ड लैपटॉप की बैटरी लाइफ कैसी है आपको ये जरूर चेक करना चाहिए.
Credit: Canvaऑपरेटिंग सिस्टम
यह जरूर देख लें कि क्या लैपटॉप ओरिजनल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा है या नहीं.
Credit: Canvaसॉफ्टवेयर और ड्राइवर
यह चेक करना बेहद जरूरी है कि सॉफ्टवेयर और ड्राइवर्स ठीक से इंस्टॉल हैं या नहीं.
Credit: Canva