कल (22 जनवरी) प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
अयोध्या की सुरक्षा AI के हाथ
प्राण प्रतिष्ठा के बीच अयोध्या की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी एआई के हाथ में है. जमीनी स्तर पर तो जवान तैनात हैं ही लेकिन AI भी अयोध्या की सिक्योरिटी का जिम्मी संभाल रहा है.
स्टैक टेक्नोलॉजीज
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्थ एआई के हाथ में है. इसके लिए गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी स्टैक टेक्नोलॉजीज ने यूपी पुलिस के लिए एआई सॉफ्टवेयर बनाया है.
Jarvis नाम का एआई सॉफ्टवेयर
स्टैक टेक्नोलॉजीज, उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेश टॉस्क फोर्स के साथ मिलकर काम कर रही है. कंपनी ने Jarvis नाम का एआई सॉफ्टवेयर बनाया है.
संदिग्धों की पहचान
Jarvis की मदद से झट से संदिग्धों की पहचान की जा सकेगी. यह सॉफ्टवेयर UPP के डाटा सेंटर से कनेक्टेड है. ये अयोध्या में लगे सभी सर्विंलांस कैमेरों से जुड़ा है.
AI करेगा पहचान
अगर पुलिस के पास संदिग्ध की फोटो है और वह फोटो जार्विस में अपोलड करती है तो उस व्यक्ति की हर एक गतिविधि वो विजुअल फार्म में ये सॉफ्टवेयर दे देगा कि इस व्यक्ति अयोध्या में कहां से एंट्री की उसने क्या-क्या किया.
ईवाहन से जुड़ा है सॉफ्टवेयर
इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर ईवाहन परिवाहन से भी जुड़ा है. हर एक गाड़ी की डिटेल तुरंत ये बता देगा कि गाड़ी किसके नाम पर हैं, कहां से इसकी एंट्री अयोध्या में हुई.
400 स्पेशल कैमरे
कंपनी की मानें तो 400 स्पेशल कैमरे जो 4 मेगा पिक्सल के हैं उनका इस्तेमाल इस एआई सॉफ्टवेयर में किया जा रहा है.