India Daily Webstory

परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, इस कंपनी ने बनाया अयोध्या की सुरक्षा के लिए धांसू AI


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/21 09:07:47 IST
प्राण प्रतिष्ठा

प्राण प्रतिष्ठा

    कल (22 जनवरी) प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

India Daily
अयोध्या की सुरक्षा AI के हाथ

अयोध्या की सुरक्षा AI के हाथ

    प्राण प्रतिष्ठा के बीच अयोध्या की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी एआई के हाथ में है. जमीनी स्तर पर तो जवान तैनात हैं ही लेकिन AI भी अयोध्या की सिक्योरिटी का जिम्मी संभाल रहा है.

India Daily
स्टैक टेक्नोलॉजीज

स्टैक टेक्नोलॉजीज

    अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्थ एआई के हाथ में है. इसके लिए गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी स्टैक टेक्नोलॉजीज ने यूपी पुलिस के लिए एआई सॉफ्टवेयर बनाया है.

India Daily
Jarvis नाम का एआई सॉफ्टवेयर

Jarvis नाम का एआई सॉफ्टवेयर

    स्टैक टेक्नोलॉजीज, उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेश टॉस्क फोर्स के साथ मिलकर काम कर रही है. कंपनी ने Jarvis नाम का एआई सॉफ्टवेयर बनाया है.

India Daily
संदिग्धों की पहचान

संदिग्धों की पहचान

    Jarvis की मदद से झट से संदिग्धों की पहचान की जा सकेगी. यह सॉफ्टवेयर UPP के डाटा सेंटर से कनेक्टेड है. ये अयोध्या में लगे सभी सर्विंलांस कैमेरों से जुड़ा है.

India Daily
AI करेगा पहचान

AI करेगा पहचान

    अगर पुलिस के पास संदिग्ध की फोटो है और वह फोटो जार्विस में अपोलड करती है तो उस व्यक्ति की हर एक गतिविधि वो विजुअल फार्म में ये सॉफ्टवेयर दे देगा कि इस व्यक्ति अयोध्या में कहां से एंट्री की उसने क्या-क्या किया.

India Daily
 ईवाहन से जुड़ा है सॉफ्टवेयर

ईवाहन से जुड़ा है सॉफ्टवेयर

    इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर ईवाहन परिवाहन से भी जुड़ा है. हर एक गाड़ी की डिटेल तुरंत ये बता देगा कि गाड़ी किसके नाम पर हैं, कहां से इसकी एंट्री अयोध्या में हुई.

India Daily
 400 स्पेशल कैमरे

400 स्पेशल कैमरे

    कंपनी की मानें तो 400 स्पेशल कैमरे जो 4 मेगा पिक्सल के हैं उनका इस्तेमाल इस एआई सॉफ्टवेयर में किया जा रहा है.

India Daily
More Stories