यूजर्स को झटका, नया फोन खरीदने के लिए करनी होगी जेब ढीली!
Shilpa Srivastava
06 Feb 2024
कीमत में इजाफा
रिपोर्ट के अनुसार, नया फोन खरीदने के लिए जल्द ही ज्यादा पैसे देने होंगे.
कब से होगी बढ़ोतरी!
कहा जा रहा है कि जून तिमाही से फोन की कीमत में इजाफा हो सकता है.
क्या है कारण
चीन करेंसी और चिप की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते ऐसा होने की उम्मीद है.
चीन करेंसी में इजाफा
जहां जून 2023 में चीन करेंसी 11.21 रुपये पर थी. वहीं, यह दिसंबर में बढ़कर 12.08 रुपये हो गई है.
कितनी बढ़ेगी कीमत
Samsung और Macron मेमोरी चिप बनाती हैं जिनकी कीमत मार्च में 15-20 फीसद तक बढ़ने की उम्मीद है.
नई चिप की डिमांड
AI के चलते कंपनियों के बीच नई चिप की डिमांड बढ़ रही है.
ज्यादा नहीं कम बढ़ेगी कीमत
इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती होने के चलते पार्ट्स की कीमत भी कम होगी. ऐसे में उम्मीद है कि फोन की कीमत कम बढ़ेगी.
कंपनियों ने नहीं किया ऐलान
हालांकि, अभी कंपनियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान इसे लेकर नहीं आया है.