आपकी एक गलती ब्लास्ट कर देगी स्मार्टफोन, रात में भूलकर भी न करें ये काम
India Daily Live
2024/08/20 14:29:37 IST
ओवरनाइट चार्जिंग के नुकसान
फोन को पूरी रात चार्ज पर लगाना खतरनाक हो सकता है. इससे बैटरी को नुकसान पहुंचता है.
Credit: Canvaघटती है क्षमता
ऐसा करने से फोन की बैटरी की क्षमता घट जाती है और यह जल्दी खराब हो जाती है.
Credit: Canvaहो सकता है ब्लास्ट
बैटरी पर ज्यादा स्ट्रेस पड़ने से बैटरी में ब्लास्ट भी हो सकता है.
फोन पार्ट्स
फोन को ज्यादा चार्ज करने पर इसके इंटरनल पार्ट्स भी गर्म हो जाते हैं जो नुकसानदेह है.
Credit: Canvaजल्दी डिस्चार्ज
फोन को रात भर चार्ज पर लगाने से इसकी बैटरी खराब होने लगती है और जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है.
Credit: Canvaसॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
इस तरह की प्रैक्टिस लगाातर करने से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर खराब होने का खतरा रहता है.
Credit: Canvaभारी पड़ेंगी गलतियां
इस तरह की गलतियां आपको भारी पड़ सकती हैं और आपका फोन खराब हो सकता है.
Credit: Canvaक्या करें
फोन को ओवरनाइट चार्ज पर नहीं लगाना चाहिए. फोन को रात में सोने से पहले चार्ज से निकाल लें.
Credit: Canva90% तक करें चार्ज
ऐसा कहा जाता है कि फोन को 100% तक चार्ज न करके 90% तक ही चार्ज करना चाहिए.
Credit: Canva