मोबाइल बर्बाद कर रहा है बच्चे का जीवन! आज ही करें ये काम


Shilpa Srivastava
13 Feb 2024

स्मार्टफोन है अहम

    आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी जरूरी हो गया है.

ऑनलाइन क्लासेज

    बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज लेने में स्मार्टफोन काफी मदद करता है.

बर्बादी की वजह

    फोन का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों का बहुत समय बर्बाद कर रहा है.

दिनभर फोन यूसेज

    बच्चे दिनभर क्लास अटैंड करते हैं और फिर रात में भी फोन देखते-देखते ही सो जाते हैं.

नींद पर असर

    इससे बच्चों की नींद और मेंथल हेल्थ पर खासा असर पड़ रहा है.

सोशल मीडिया

    सोशल मीडिया का इस्तेमाल फोन एडिक्शन का एक बड़ा कारण है.

करें ये काम

    आपको यह ध्यान देना होगा कि बच्चा केवल क्लास लेने के समय ही फोन देखे.

लगाएं लिमिट

    फोन देखने की लिमिट तय करें. समय पूरा होते ही फोन वापस ले लें.

कंटेंट लिमिट

    बच्चा क्या कंटेंट देखेगा और क्या नहीं, यह तय किया जाना बेहद जरूरी है.

More Stories