मोबाइल बर्बाद कर रहा है बच्चे का जीवन! आज ही करें ये काम


Shilpa Srivastava
2024/02/13 07:58:38 IST

स्मार्टफोन है अहम

    आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी जरूरी हो गया है.

Credit: Canva

ऑनलाइन क्लासेज

    बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज लेने में स्मार्टफोन काफी मदद करता है.

Credit: Canva

बर्बादी की वजह

    फोन का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों का बहुत समय बर्बाद कर रहा है.

Credit: Canva

दिनभर फोन यूसेज

    बच्चे दिनभर क्लास अटैंड करते हैं और फिर रात में भी फोन देखते-देखते ही सो जाते हैं.

Credit: Canva

नींद पर असर

    इससे बच्चों की नींद और मेंथल हेल्थ पर खासा असर पड़ रहा है.

Credit: Canva

सोशल मीडिया

    सोशल मीडिया का इस्तेमाल फोन एडिक्शन का एक बड़ा कारण है.

Credit: Canva

करें ये काम

    आपको यह ध्यान देना होगा कि बच्चा केवल क्लास लेने के समय ही फोन देखे.

Credit: Canva

लगाएं लिमिट

    फोन देखने की लिमिट तय करें. समय पूरा होते ही फोन वापस ले लें.

Credit: Canva

कंटेंट लिमिट

    बच्चा क्या कंटेंट देखेगा और क्या नहीं, यह तय किया जाना बेहद जरूरी है.

Credit: Canva
More Stories