फोन की स्पीड कम करने में होता है WhatsApp का हाथ, ऐसे करें ठीक
Shilpa Srivastava
2024/11/29 10:29:25 IST
स्टोरेज पर असर
WhatsApp फोन की स्टोरेज का ज्यादा हिस्सा खा सकता है, जिससे फोन धीमा हो सकता है.
Credit: Freepikडाटा की ढेर सारी फाइल्स
WhatsApp पर भेजी और रिसीव की गई फाइल्स स्टोरेज में जमा हो सकती हैं.
Credit: Freepikस्टोरेज एंड डाटा फीचर
इस फीचर से पता चलता है कि कौन सी चैट सबसे ज्यादा स्टोरेज ले रही है.
Credit: Freepikचैट डाटा को डिलीट करना
स्टोरेज खाली करने के लिए पुराने चैट्स और फाइल्स को डिलीट किया जा सकता है.
Credit: Freepikमीडिया विजिबिलिटी फीचर
यह फीचर फोन की गैलरी में WhatsApp मीडिया सेव कर देता है, जिससे स्टोरेज भरने लगती है.
Credit: Freepikफोन की स्टोरेज भरने की समस्या
गैलरी में WhatsApp मीडिया सेव होने से फोन की स्टोरेज जल्द ही भर जाती है.
Credit: Freepikइंडीविजुअल और ग्रुप चैट में मीडिया विजिबिलिटी
इस फीचर को बंद करने से फोन की स्टोरेज पर लोड कम हो सकता है.
Credit: Freepikमीडिया फाइल्स की ऑटो सेविंग
WhatsApp पर सभी मीडिया को गैलरी में सेव करने से स्टोरेज जल्दी भर जाती है.
Credit: Freepikफोन की स्पीड में सुधार
मीडिया विजिबिलिटी फीचर को बंद करने से फोन की स्पीड में सुधार हो सकता है.
Credit: Freepik