फोन की स्पीड कम करने में होता है WhatsApp का हाथ, ऐसे करें ठीक


Shilpa Srivastava
29 Nov 2024

स्टोरेज पर असर

    WhatsApp फोन की स्टोरेज का ज्यादा हिस्सा खा सकता है, जिससे फोन धीमा हो सकता है.

डाटा की ढेर सारी फाइल्स

    WhatsApp पर भेजी और रिसीव की गई फाइल्स स्टोरेज में जमा हो सकती हैं.

स्टोरेज एंड डाटा फीचर

    इस फीचर से पता चलता है कि कौन सी चैट सबसे ज्यादा स्टोरेज ले रही है.

चैट डाटा को डिलीट करना

    स्टोरेज खाली करने के लिए पुराने चैट्स और फाइल्स को डिलीट किया जा सकता है.

मीडिया विजिबिलिटी फीचर

    यह फीचर फोन की गैलरी में WhatsApp मीडिया सेव कर देता है, जिससे स्टोरेज भरने लगती है.

फोन की स्टोरेज भरने की समस्या

    गैलरी में WhatsApp मीडिया सेव होने से फोन की स्टोरेज जल्द ही भर जाती है.

इंडीविजुअल और ग्रुप चैट में मीडिया विजिबिलिटी

    इस फीचर को बंद करने से फोन की स्टोरेज पर लोड कम हो सकता है.

मीडिया फाइल्स की ऑटो सेविंग

    WhatsApp पर सभी मीडिया को गैलरी में सेव करने से स्टोरेज जल्दी भर जाती है.

फोन की स्पीड में सुधार

    मीडिया विजिबिलिटी फीचर को बंद करने से फोन की स्पीड में सुधार हो सकता है.

More Stories