
रूम हीटर खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल
Shilpa Srivastava
2023/12/12 08:24:04 IST

ठंड से बचाएगा हीटर
घर में ठंड से बचने के लिए हीटर की जरूरत होती है. मार्केट में कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं.

बढ़ रही है मांग
लोग ठंड से बचने के लिए हीटर खरीद रहे हैं, ऐसे में आए दिन हीटर की मांग बढ़ती जा रही है.

हीटर खरीदने के टिप्स
हीटर खरीदते समय कुछ बातों का ख्याल रखना होगा, नहीं तो पछताना पड़ सकता है.

कमरे के लिए बेस्ट हीटर
यह चेक करना जरूरी है कि आपके कमरे के लिए कौन-सा हीटर बेस्ट रहेगा.

इंफ्रारेड या हैलोजन
इंफ्रारेड या हैलोजन हीटर को कमरे के लिए बेस्ट माना जाता है. ये कम कीमत में भी आते हैं.

फैन हीटर
बड़े हॉल के लिए फैन हीटर बेस्ट होते हैं. यह कम देर में हवा को पूरे कमरे में फैला देता है.

ऑयल हीटर
ड्रॉइंग रूम के लिए ऑयल हीटर सही रहेगा. यह काफी देर तक कमरे को गर्म रखता है.

कैपेसिटी
हीटर खरीदते समय हमेशा कैपेसिटी चेक करें. अगर कमरा 100 स्क्वायर फीट का है तो 750 वॉट क्षमता सही रहेगी.

टाइमर
हीटर को लगातार नहीं चलाना चाहिए. इसलिए ऐसा हीटर खरीदें जिसमें टाइमर हो. यह बिजली की बचत भी करता है.