
Microsoft के AI को पढ़ाती है ये महिला, मिलते हैं इतने रुपये
Gyanendra Tiwari
2024/02/10 11:50:48 IST

AI की दुनिया
वर्तमान समय में AI की दुनिया में तरह-तरह के डेवलपमेंट हो रहे हैं.
Credit: Google
AI का बोलबाला
मार्केट में AI का ही बोलबाला है. कंपनियां एआई की मदद से आधे से ज्यादा काम कर रही हैं.
Credit: Google
एआई सर्विस
चैटजीपीटी आने के बाद कई दिग्गज टेक कंपनियों ने अपनी एआई सर्विस लॉन्च की है.
Credit: Google
एआई में करोड़ों का निवेश
एआई को तैयार करने के लिए कंपनियां करोड़ों रुपये का निवेश कर रही हैं.
Credit: Google
मराठी भाषा की ट्रेनिंग
माइक्रोसॉफ्ट अपने एआई को भारत की मराठी भाषा की ट्रेनिंग दे रही है.
Credit: Google
राजाराम देती हैं ट्यूशन
महाराष्ट्र के खराड़ी जिले की रहने वाली Rajaram Bokale माइक्रोसॉफ्ट की एआई टूल को मराठी भाषा का ट्यूशन देती हैं.
Credit: Google
हर घंटे का 400 रुपये
माइक्रोसॉफ्ट के एआई टूल पढ़ाने के राजाराम को हर घंटे का 400 रुपये दिए जाते हैं.
Credit: Google
सीख भी रही हैं राजाराम
एआई को मराठी सिखाने के साथ 53 साल की राजाराम बहुत कुछ सीख भी रही हैं.
Credit: Google
ब्लॉग में दी जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि राजाराम दिन में अपना काम खत्म करके रात में माइक्रोसॉफ्ट की एआई को मराठी सिखाती हैं.
Credit: Google