
पावर बैंक हो जाएगा ब्लास्ट अगर नहीं रखा इन बातों पर ध्यान
India Daily Live
2024/08/09 11:05:17 IST

पावर बैंक सेफ्टी
जिस तरह से दूसरी डिवाइसेज को सुरक्षित रखना जरूरी होती है, ठीक उसी तरह से पावर बैंक को भी सेफ रखना जरूरी है.
Credit: Canva
हो जाएगा ब्लास्ट
अगर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे पावर बैंक में आग लग सकती है.
Credit: Canva
आया ऐसा मामला
एक कुत्ते ने अनजाने में पोर्टेबल पावर बैंक चबा लिया जिसके चलते उसमें ब्लास्ट हुआ और घर में आग लग गई.
Credit: Canva
कैसे बचें
इस तरह के मामलों से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
Credit: Canva
ओवरचार्जिंग
पावर बैंक को काफी देर तक चार्जिंग पर न छोड़ें. इससे ये हीट हो सकता है.

शॉर्ट सर्किट से बचें
पावर बैंक को किसी भी धातु की वस्तुओं से दूर रखें. इससे डिवाइस हीट हो सकती है और इसमें विस्फोट हो सकता है.
Credit: Canva
स्टोरेज
पावरबैंक को किसी ऐसी जगह रखें जहां वो ओवरहीट न हो. इन्हें ठंडी और सूखी जगह पर रखें.
Credit: Canva
प्रेशर
इस डिवाइस पर जोर न लाएं और न हीं इसे गिराएं. ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
Credit: Canva
बच्चों से दूर
अपने घर के बच्चों से और पालतू जानवरों से इसे दूर रखें.
Credit: Canva