2025 में खरीदने के लिए 10000 से कम कीमत के 5 बेस्ट रेडमी फोन


Reepu Kumari
2025/01/02 18:53:51 IST

10 हजार के अंदर में स्मार्टफोन

    अगर आप भी नए साल में 10 हजार के अंदर में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यहां हम बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं.

Credit: Pinterest

रेडमी ए4

    Redmi A4 में 6.88 इंच का डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट है. इसमें 50MP का रियर कैमरा, 5MP का सिंगल सेल्फी कैमरा.

Credit: Pinterest

रेडमी ए4 कीमत

    18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5160mAh की बड़ी बैटरी है. अमेजन पर इसकी कीमत 8,499 रुपये है.

Credit: Pinterest

​रेडमी 13सी​

    Redmi 13C में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच का डिस्प्ले और MediaTek MT6769Z Helio G85 चिपसेट दिया गया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा.

Credit: Pinterest

​रेडमी 13सी​ कीमत

    8MP का सिंगल सेल्फी कैमरा शामिल है. डिवाइस में 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी है, जिसकी कीमत रिलायंस डिजिटल पर सिर्फ़ 9,999 रुपये है.

Credit: Pinterest

रेडमी 12सी

    फ्लिपकार्ट पर 8,990 रुपये में उपलब्ध, रेडमी 12सी 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.71 इंच का डिस्प्ले प्रदान करता है.

Credit: Pinterest

रेडमी A3x

    Redmi A3x 6.7 इंच डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिवाइस के कैमरा फीचर्स में 8MP का मेन कैमरा और वाइड सिंगल सेल्फी 5MP कैमरा है.

Credit: Pinterest

रेडमी A3x कीमत

    5000 mAh की बैटरी क्षमता 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस डिवाइस की कीमत Amazon पर 6,436 रुपये है.

Credit: Pinterest

रेडमी 12

    Redmi 12 5G में 90Hz रिफ्रेश रेशियो वाली 6.79-इंच की डिस्प्ले और MediaTek MT6769H Helio G88 चिप है. इसमें 50 MP का मेन कैमरा और 8 MP का सिंगल सेल्फी कैमरा है.

Credit: Pinterest

रेडमी 12 कीमत

    इसमें Li-Po 5000 mAh की बैटरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 7,999 रुपये है.

Credit: Pinterest
More Stories