लालच करेगा खेल खराब! इन टिप्स को फॉलो कर बच जाएगा आपका पैसा
India Daily Live
2024/08/27 10:59:30 IST
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम
इस तरह के स्कैम बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिससे बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना होगा.
Credit: Canvaरिसर्स करें
किसी भी निवेश कंपनी या वेबसाइट पर निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें.
Credit: Canvaलाइसेंस चेक करें
जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसके पास लाइसेंस है या नहीं, या फिर वो रजिस्टर्ड है या नहीं.
Credit: Canvaसिक्योर वेबसाइट
वेबसाइट का पता "https" से शुरू होना चाहिए और एक लॉक आइकन भी होना चाहिए.
Credit: Canvaअवास्तविक दावे
अगर कोई कंपनी गलत या अवास्तविक दावे कर रही है, तो वह स्कैम हो सकता है.
Credit: Canvaडिटेल्स शेयर
अपनी निजी जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और बैंक अकाउंट डिटेल्स, किसी भी अननोन वेबसाइट या कंपनी के साथ शेयर न करें.
Credit: Canvaएक्सपर्ट से सलाह
अगर आप किसी निवेश को लेकर शक है तो उसे एक्सपर्टन से सलाह लें.
Credit: Canvaईमेल पर स्कीम
सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए जो निवेश की स्कीम मिलती हैं वो स्कैम होती हैं.
Credit: Canvaइनेवेस्टमेंट अकाउंट
अपने अकाउंट्स को चेक करते रहें. किसी भी गलत एक्टिविटी की रिपोर्ट करें.
Credit: Canva