
Aadhaar Card के बायोमेट्रिक्स को लॉक करने का सबसे आसान तरीका
Shilpa Srivastava
2024/11/16 08:34:34 IST

UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले UIDAI की myAadhaar पोर्टल पर जाएं.
Credit: Freepik
Lock/Unlock Aadhaar पर क्लिक करें
पोर्टल के नीचे स्क्रॉल करके Lock/Unlock Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें.
Credit: Freepik
गाइडलाइंस पढ़ें
पहले गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें, फिर Next पर क्लिक करें.
Credit: Freepik
जानकारी भरें
अपना आधार वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिनकोड और कैप्चा कोड भरें.
Credit: Freepik
OTP प्राप्त करें
Send OTP पर क्लिक करें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
Credit: Freepik
OTP वेरिफाई करें
OTP को सही से डालकर बायोमेट्रिक्स लॉक करें.
Credit: Freepik
mAadhaar ऐप
सबसे पहले mAadhaar ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
Credit: Google Play Store
अपना मोबाइल नंबर लॉगइन करें
ऐप खोलें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करें.
Credit: Freepik
My Aadhaar आइकन पर टैप करें
ऐप में My Aadhaar आइकन पर क्लिक करें.
Credit: Google Play Storeबायोमेट्रिक्स लॉक करें
अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और OTP डालें, फिर Biometrics Lock विकल्प पर टैप करें.
Credit: Google Play Store