आखिर Google पर IRCTC क्यों कर रहा है टॉप ट्रेंड?
Shilpa Srivastava
2024/12/26 13:07:13 IST
गूगल ट्रेंड्स पर टॉप स्पॉट
IRCTC कीवर्ड गूगल ट्रेंड्स पर टॉप स्पॉट पर बना हुआ है.
Credit: Social Mediaकहां-कहां आई दिक्कत
दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र में यह दिक्कत आई थी.
Credit: Social Mediaसर्विस डाउन
IRCTC ने मेंटेनेंस एक्टिविटी को आउटेज का कारण बताया है, जिससे यात्री वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
Credit: Social Mediaबयान और प्रतिक्रिया
IRCTC ने कहा है कि "मेंटेनेंस के चलते ई-टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. कृपया बाद में प्रयास करें."
Credit: Social Mediaदिसंबर में दूसरी बार समस्या
यह दूसरी बार है जब दिसंबर में IRCTC पोर्टल में ऐसी समस्या आई है, जिससे यात्रियों में असुविधा और चिंता देखी गई है.
Credit: Social Mediaटिकट कैंसिलेशन का ऑप्शन
IRCTC ने यात्रियों को टिकट कैंसिल करने के लिए कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करने या ईमेल के जरिए टिकट डिपॉजिट रसीद (TDR) प्राप्त करने का ऑप्शन दिया है.
Credit: Social Mediaकस्टमर केयर कॉन्टैक्ट जानकारी
यात्री कस्टमर केयर नंबर 14646, 08044647999, 08035734999 पर कॉल कर सकते हैं या etickets@irctc.co.in पर ईमेल कर सकते हैं.
Credit: Social Media