आखिर Google पर IRCTC क्यों कर रहा है टॉप ट्रेंड?


Shilpa Srivastava
2024/12/26 13:07:13 IST

गूगल ट्रेंड्स पर टॉप स्पॉट

    IRCTC कीवर्ड गूगल ट्रेंड्स पर टॉप स्पॉट पर बना हुआ है.

Credit: Social Media

कहां-कहां आई दिक्कत

    दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र में यह दिक्कत आई थी.

Credit: Social Media

सर्विस डाउन

    IRCTC ने मेंटेनेंस एक्टिविटी को आउटेज का कारण बताया है, जिससे यात्री वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

Credit: Social Media

बयान और प्रतिक्रिया

    IRCTC ने कहा है कि "मेंटेनेंस के चलते ई-टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. कृपया बाद में प्रयास करें."

Credit: Social Media

दिसंबर में दूसरी बार समस्या

    यह दूसरी बार है जब दिसंबर में IRCTC पोर्टल में ऐसी समस्या आई है, जिससे यात्रियों में असुविधा और चिंता देखी गई है.

Credit: Social Media

टिकट कैंसिलेशन का ऑप्शन

    IRCTC ने यात्रियों को टिकट कैंसिल करने के लिए कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करने या ईमेल के जरिए टिकट डिपॉजिट रसीद (TDR) प्राप्त करने का ऑप्शन दिया है.

Credit: Social Media

कस्टमर केयर कॉन्टैक्ट जानकारी

    यात्री कस्टमर केयर नंबर 14646, 08044647999, 08035734999 पर कॉल कर सकते हैं या etickets@irctc.co.in पर ईमेल कर सकते हैं.

Credit: Social Media
More Stories