iPhone 16 Plus की तरह ही इन सात स्मार्टफोन का कैमरा है लाजवाब


Reepu Kumari
2025/01/09 21:00:35 IST

श्याओमी 14

    श्याओमी 14 Xiaomi 14 2025 में iPhone 16 Plus का एक बेहतरीन कैमरा फोन विकल्प है. इसमें 50 MP वाइड लेंस, 3.2x ज़ूम के साथ 50 MP टेलीफोटो और 50 MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला ट्रिपल-कैमरा सेटअप है.

Credit: Pinterest

श्याओमी 14 की कीमत

    8K HDR वीडियो, Leica ऑप्टिक्स और एडवांस्ड स्टेबिलाइज़ेशन को सपोर्ट करते हुए, यह प्रोफेशनल-ग्रेड फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफ़ी में बेहतरीन है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 59,999 रुपये है.

Credit: Pinterest

वनप्लस 13

    8K वीडियो, डॉल्बी विजन और HDR को सपोर्ट करने वाला यह फोन 2025 में iPhone 16 Plus का एक शानदार कैमरा विकल्प है.

Credit: Pinterest

वनप्लस 13 की कीमत

    69,999 रुपये से शुरू होने वाले वनप्लस 13 में 50 एमपी वाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 एमपी पेरिस्कोप टेलीफोटो और हैसलब्लैड कलर कैलिब्रेशन के साथ 50 एमपी अल्ट्रावाइड लेंस है.

Credit: Pinterest

गूगल पिक्सेल 9

    79,999 रुपये की कीमत वाले Pixel 9 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. Pixel Shift और 4K वीडियो के साथ, यह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 2025 में iPhone 16 Plus का एक बेहतरीन विकल्प है.

Credit: Pinterest

विवो X200

    वीवो एक्स200 में 50MP ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है जिसमें OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ Zeiss ऑप्टिक्स भी है. 32MP 4K सेल्फी कैमरे के साथ, यह 2025 में iPhone 16 Plus के बजाय एक बढ़िया विकल्प है. Amazon पर, वीवो एक्स200 की कीमत 65,999 रुपये है.

Credit: Pinterest

ओप्पो फाइंड X8

    ओप्पो फाइंड एक्स8 में ट्रिपल 50MP कैमरे हैं, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है. हैसलब्लैड कलर कैलिब्रेशन और 4K डॉल्बी विजन द्वारा संचालित, यह 2025 में iPhone 16 Plus की तुलना में खरीदने के लिए एक बेहतरीन कैमरा फोन है. ओप्पो फाइंड एक्स8 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये है.

Credit: Pinterest

आईफोन 16

    अमेजन पर 76,990 रुपये से शुरू होने वाले iPhone 16 में सेंसर-शिफ्ट OIS के साथ 48MP वाइड कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस है. इसका 4K डॉल्बी विज़न HDR वीडियो और एडवांस्ड डुअल-पिक्सल PDAF इसे 2025 में iPhone 16 Plus के बजाय एक बेहतरीन कैमरा फ़ोन बनाता है.

Credit: Pinterest

आईक्यूओओ 13

    फ्लिपकार्ट पर 55,999 रुपये में उपलब्ध, iQOO 13 में 2x ऑप्टिकल जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है. 4K सपोर्ट वाला इसका 32MP सेल्फी कैमरा इसे 2025 में iPhone 16 Plus के मुकाबले एक स्मार्ट विकल्प बनाता है.

Credit: Pinterest
More Stories