
iPhone 16 Plus पर यह तगड़ा ऑफर फिर नहीं मिलेगा, तुरंत करें चेक
Shilpa Srivastava
2025/03/12 12:24:35 IST

कीमत में भारी कटौती
Flipkart पर iPhone 16 Plus ₹78,999 में उपलब्ध है, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत ₹89,900 है. यानी सीधा ₹10,901 की छूट मिल रही है.
Credit: Apple
सीमित समय के लिए ऑफर
यह छूट बहुत कम समय के लिए उपलब्ध है और आगे चलकर कीमतें बढ़ सकती हैं, इसलिए जल्दी खरीदना फायदेमंद रहेगा.
Credit: Apple
अतिरिक्त बैंक ऑफर
अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है, तो आपको ₹2,500 की और छूट मिलेगी, जिससे कीमत घटकर ₹76,499 हो जाएगी.
Credit: Apple
कलर्स के विकल्प
यह ऑफर व्हाइट, पिंक, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर पर दिया जा रहा है.
Credit: Apple
एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स
iPhone 16 Plus में Apple Intelligence फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे और भी स्मार्ट बनाते हैं.
Credit: Apple
बेहतर बैटरी लाइफ
स्टैंडर्ड iPhone 16 की तुलना में Plus मॉडल में बड़ी बैटरी दी गई है, जो औसत इस्तेमाल पर पूरे दिन चल सकती है.
Credit: Apple
शानदार डिस्प्ले
इस फोन में 6.7-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो iPhone 16 से बड़ा है.
Credit: Apple
पावरफुल चिपसेट
iPhone 16 Plus में A18 चिप दी गई है, जो 5-कोर GPU के साथ आती है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस काफी तेज होती है.
Credit: Apple
बेहतरीन कैमरा
रियर कैमरा सेटअप में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जिससे शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है.
Credit: Apple