iPhone 15 खरीदने के लिए लग गई लाइन! मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Shilpa Srivastava
2024/01/30 09:57:23 IST
iPhone 15 पर डिस्काउंट
इस फोन को फ्लिपकार्ट से करीब 18,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा.
Credit: Flipkart128GB वेरिएंट
इस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत 62,224 रुपये हो गई है.
Credit: Flipkartइस कार्ड के साथ ऑफर
ऐप पर एक्सिस क्रेडिट कार्ड के साथ 3,775 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Credit: Flipkartफ्लक्चुएट हो रही हैं ऑफर्स
हर ऑफर को कुछ समय के लिए दिया गया है, ऐसे में हो सकता है जब आप खरीदें तो आपको कोई और ऑफर मिले.
Credit: Appleएक्सचेंज ऑफर
अगर आपके पास पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज करने पर 54,990 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
Credit: Flipkartमैक्सिमम डिस्काउंट
iPhone 14 Pro के साथ मैक्सिमम एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
Credit: Appleतीन वेरिएंट में फोन उपलब्ध
यह फोन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज में आता है.
Credit: Appleदमदार प्रोसेसर
फोन में A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है.
Credit: Appleकैमरा
फोन में 48MP+12MP रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Credit: Apple