नहीं दिया ध्यान तो WhatsApp Scam चुरा लेगा जीवनभर की कमाई!
India Daily Live
2024/05/11 13:22:13 IST
लुट जाएगी कमाई
इस तरह के स्कैम से आपके जीवनभर की कमाई खाली हो सकती है.
Credit: CanvaWhatsApp Scam
हैकर्स बहुत स्मार्ट हो गए हैं और अब WhatsApp को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
Credit: Canvaऑनलाइन स्कैम
WhatsApp के जरिए ऑनलाइन स्कैम किया जा रहा है जिससे अलर्ट रहना जरूरी है
Credit: Canvaऐसे रहें सतर्क
आपको इस तरह के स्कैम से सतर्क रहने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
Credit: CanvaWhatsApp टू-स्टेप वेरिफिकेशन
अपने अकाउंट पर हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन की एक्स्ट्रा लेयर लगाकर रखें.
Credit: Freepikअनजान लिंक
गलती से भी किसी मैसेज में आए किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
Credit: Freepikन उठाएं कॉल
किसी भी अनजान नंबर से आ रही कॉल को न उठाएं.
Credit: Freepikअनजान मैसेज
कोई अगर आपसे कहे कि आपकी KYC डिटेल पूरी नहीं है तो इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें.
Credit: Freepikरिपोर्ट करें
अगर आपको किसी अकाउंट पर शक है तो उसे रिपोर्ट कर दें.
Credit: Freepik