गर्मी के मौसम में कई लोगों को बिजली के बढ़ते बिल की परेशानी झेलनी पड़ती है.
Credit: Canva
पूरे दिन चलता है AC
गर्मी से राहत पाने के लिए एसी को कई बार पूरी रात और पूरा दिन चलाना पड़ता है.
Credit: Canva
काम की टिप्स
अगर आपको अपना AC पूरी रात चलाना है और बिजली का बिल भी बचाना है तो कुछ टिप्स को फॉलो करें.
Credit: Canva
AC से बंद करें
रिमोट से AC बंद करने के बाद अगर ओरिजनल सोर्स को बंद न किया जाए तो इलेक्ट्रिसिटी बहुत बर्बाद होती है.
Credit: Canva
ऑप्टिमल सेटिंग
BEE) के अनुसार, 24 डिग्री सेल्सियस पर एसी को रखना चाहिए. इससे बिजली की बचत भी होती है.
Credit: Canva
टाइमर सेट करें
टाइमर सेट करने से आप शेड्यूल कर सकते हैं कि AC को कब बंद करना चाहिए, जिससे वो जबरदस्ती न चले.
Credit: Canva
वेंटिलेशन
अपने कमरे का वेंटिलेशन सही करें. दरवाजे और खिड़कियां खोल दें और पंखा चला दें. इससे घर की गर्मी बाहर चली जाती है औऱ एसी को कम समय लगता है कमरा ठंडा करने में.
Credit: Canva
रेगुलर सर्विसिंग
आपको एसी की लगातार सर्विसिंग करानी चाहिए जिससे यह सही से काम कर पाए और एसी को ज्यादा मेहनत न करनी पड़े.
Credit: Canva
सीलिंग फैन
AC चलने के दौरान सीलिंग फैन को कम या मीडियम स्पीड के साथ चलाएं. इससे कमरा तेजी से ठंडा हो जाता है और बिजली कम खर्च होती है.