UPI पेमेंट के चक्कर में हो जाएगा बंटाधार! गांठ बांध लें ये 5 बातें
Shilpa Srivastava
2024/01/16 12:05:42 IST
UPI स्कैम से बचकर रहें
हैकर्स आपके अकाउंट पर कड़ी नजर रखते हैं और मौका मिलते ही हाथ साफ कर लेते हैं.
अकाउंट हो सकता है खाली
आपकी एक गलती आपका पूरा अकाउंट खाली कर सकती है, ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए.
बढ़ रहे हैं UPI स्कैम
UPI स्कैम की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और हैकर्स काफी एक्टिव रहने लगे हैं.
5 बातों का रखें ख्याल
UPI स्कैम से बचना है तो इन 5 बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
हैकर्स से बचें
किसी भी अननोन नंबर या मैसेज का रिप्लाई देने से पहले चेक करें कि वो सही हो. साथ ही किसी को अपनी निजी या वित्तीय जानकारी न दें.
लालच से बचें
ज्यादातर स्कैम लालच से ही शुरू होते हैं. बिना मेहनत पैसा कमाने का मौका या फिर गिफ्ट जीतने के लालच से बचें.
पेमेंट रिक्वेस्ट
अगर आपके पास कोई पेमेंट रिक्वेस्ट आती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. अगर यह आपने नहीं की है तो इसे रिजेक्ट कर दें.
फेक ऐप्स
हैकर्स वास्तविक ऐप्स की फेक कॉपी बनाते हैं और फिर उन्हें डाउनलोड करने के लिए कहते हैं. ऐसा करने से बचें.
सतर्क रहें
हमेशा मैसेजेज पर नजर रखें. किसी भी तरह के लेनदेन के मैसेज को ध्यान से चेक करें. अगर आपने न किया हो तो इसे रिपोर्ट करें.