India Daily Webstory

मेहनत की कमाई नहीं गंवानी तो जान लें Fake Message को पहचानने का तरीका


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/30 09:51:41 IST
साइबर फ्रॉड

साइबर फ्रॉड

    आजकल साइबर क्राइम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोगों का अकाउंट कहीं भी सुरक्षित नहीं रहा है.

India Daily
Credit: Canva
टेलीमार्केटिंग फ्रॉड

टेलीमार्केटिंग फ्रॉड

    लोगों के पास टेलीमार्केटिंग नंबर्स से मैसेज आते हैं जिनमें या तो डराया जाता है या फिर कोई ऑफर दिया जाता है.

India Daily
Credit: Canva
स्कैमर करते हैं फ्रॉड

स्कैमर करते हैं फ्रॉड

    इस तरह के लोगों को जाल में फंसाने का काम हैकर्स करते हैं और फिर उनका अकाउंट खाली करते हैं.

India Daily
Credit: Canva
फेक मैसेज

फेक मैसेज

    ऐसे में फेक मैसेज को पहचानना जरूरी हो जाता है. यह कैसे करना है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.

India Daily
Credit: Canva
DoT ने बताया

DoT ने बताया

    एक पोस्ट के जरिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने बताया कि यूजर असली और नकली मैसेज को कैसे पहचान सकते हैं.

India Daily
Credit: Canva
दो फोटो

दो फोटो

    यहां दो फोटो हैं जिनका हैडर AD-HDFCBN है.

India Daily
Credit: Canva
गलत मैसेज

गलत मैसेज

    फेक मैसेज के हैडर में एक मैसेज होता है और इसके साथ एक लिंक भी होता है. आपको लिंक पर क्लिक नहीं करना है.

India Daily
Credit: Canva
संचार साथी

संचार साथी

    इस तरह के मैसेज की कंप्लेंट संचार साथी पोर्टल पर जाकर की जा सकती है.

India Daily
Credit: Canva
कई सेंडर हुए ब्लॉक

कई सेंडर हुए ब्लॉक

    DoT ने बताया कि वो अब तक इसी तरह के 8 हेडर्स की प्रिंसिपल एंटीटी को ब्लॉक कर चुका है.

India Daily
Credit: Canva
More Stories