इन 10 कारणों से बार-बार हो जाती है Call Drop, ऐसे करें ठीक


सिग्नल करें चेक

    सबसे पहले तो सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करें क्योंकि यह कॉल ड्रॉप होने का बड़ा कारण है.

Credit: Canva

फोन रिस्टार्ट

    कई बार फोन को रिस्टार्ट करने पर कॉल ड्रॉप की परेशानी खत्म हो जाती है.

Credit: Canva

फोन सॉफ्टवेयर

    फोन को हमेशा अपडेट रखें क्योंकि सिक्योरिटी पैच अपडेट में कॉल और नेटवर्क कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया जाता है.

Credit: Canva

वाई-फाई कॉलिंग

    कई बार वाई-फाई कॉलिंग से भी यह परेशानी आती है. ऐसे में इसे डिसेबल कर दें.

Credit: Canva

नेटवर्क स्विच

    अगर आपको यह परेशानी ज्यादा आ रही है तो किसी दूसरे ऑपरेटर में स्विच करें जो आपके एरिया में बेहतर सर्विस देता हो.

Credit: Canva

नेटवर्क कंजेशन

    पीक हावर्स पर नेटवर्क कंजेशन बहुत होता है. इससे भी कॉल ड्रॉप होती हैं.

Credit: Canva

सिग्नल बूस्टर

    अगर आपके एरिया में यह दिक्कत ज्यादा है तो सिग्नल बूस्टर का इस्तेमाल करें.

Credit: Canva

नेटवर्क सेटिंग्स

    फोन की नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करें. इससे भी परेशानी सॉल्व होती है.

Credit: Canva

सिम प्रॉब्लम

    कई बार सिम खराब होने की भी यह परेशानी हो जाती है. सिम भी चेंज कर सकते हैं.

Credit: Canva

प्रोवाइडर को कॉल करें

    आपको अपने नेटवर्क प्रोवाइडर को कॉल करना चाहिए. कई ट्रबलशूटिंग से परेशानी ठीक हो जाती है.

Credit: Canva
More Stories