
इन 6 Apps से घर बैठे कमाएं एक्स्ट्रा पैसे
Shilpa Srivastava
2023/12/11 10:52:01 IST

सर्वे और स्मॉल टास्क:
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं सर्वे और स्मॉल टास्क की ऐप्स, जिनसे पैसा कमाया जा सकता है.

लगता है कम समय:
इन ऐप्स में एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए बहुत ज्यादा टाइम भी नहीं देना पड़ता है.

पॉकेट मनी जितना पैसा:
ऐसा नहीं है कि इन ऐप्स से आप सैलरी जितना पैसा कमा सकते हैं लेकिन पॉकेट मनी जितना तो कमा ही पाएंगे.

Google Opinion Rewards
इस ऐप में सर्वे कर पैसा बनाया गया है. हर सर्वे पूरा करने पर गूगल प्ले क्रेडिट मिलते हैं.

LETYSHOPS
यह कैशबैक ऐप ऑनलाइन खरीदारी पर पैसा कमाने का मौका देती है. यह कैशबैक इसी ऐप में मिल जाता है.

Meesho:
यह सिर्फ शॉपिंग ही नहीं बल्कि रिसेलिंग ऐप भी है. यहां से आप जितना चाहें उतना कमीशन कमा सकते हैं.

Roz Dhan:
यह रियल टाइम कैश-इन-काइंड ऐप है. यहां से छोटे सर्वे और टास्क कर पैसा कमाया जा सकता है.

Task bucks:
फोन रिचार्ज, इंटरनेट रिचार्ज आदि के जरिए 500 रुपये तक हर महीने कमाए जा सकते हैं.

Wonk:
यहां पर आप ऑनलाइन क्लास में टीचर की जॉब कर सकते हैं. यहां हर घंट 250 रुपये से 1000 रुपये तक मिलते हैं.