
आपके मोबाइल का चार्जर ओरिजनल है या फेक? ऐसे करें चेक
India Daily Live
2024/11/12 09:10:16 IST

BIS Care App का इस्तेमाल करें
भारत सरकार का BIS Care App डाउनलोड करें, जो असली और नकली चार्जर की पहचान में मदद करता है.
Credit: Google Play Store
डाउनलोड करें ऐप
BIS Care App iOS और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इसे अपने फोन में इंस्टॉल करें.
Credit: Google Play Store
Verify R No. का इस्तेमाल करें
ऐप खोलकर Verify R No. under CRS पर टैप करें, जिससे आप रजिस्ट्रेशन नंबर या क्यूआर कोड से चार्जर की वैधता चेक कर सकते हैं.
Credit: Google Play Store
रजिस्ट्रेशन नंबर और क्यूआर कोड स्कैन करें
चार्जर के क्यूआर कोड या प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर को ऐप में स्कैन करें और उसकी असलियत जानें.
Credit: Freepik
प्रोडक्ट की जानकारी चेक करें
BIS Care App आपको चार्जर का नाम, प्रोडक्ट कैटेगरी, निर्मात्री देश, इंडियन स्टैंडर्ड नंबर और मॉडल नंबर दिखाएगा.
Credit: Google Play Store
रजिस्ट्रेशन नंबर की पहचान करें
जब आप नया चार्जर खरीदते हैं, तो उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर या क्यूआर कोड होना चाहिए. अगर यह नहीं है, तो यह संकेत हो सकता है कि चार्जर नकली है.
Credit: Google Play Store
चार्जर की खरीद रसीद को चेक करें
खरीद रसीद पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जिससे आप असली और नकली चार्जर की पहचान कर सकते हैं.
Credit: Google Play Store
R-XXXXXXX फॉर्मेट
चार्जर का रजिस्ट्रेशन नंबर हमेशा R-XXXXXXX फॉर्मेट में होता है. यह जानकारी आपको पहचानने में मदद करेगी.
Credit: Freepik
नकली चार्जर से बचें
अगर चार्जर पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो उसे खरीदने से बचें, क्योंकि यह नकली हो सकता है.
Credit: Freepik