India Daily Webstory

5 लाख रुपये तक का होगा फ्री इलाज, ऐसे ऑनलाइन बनवाएं ABHA कार्ड


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2023/12/24 15:05:01 IST
क्या है ABHA की फुल फॉर्म

क्या है ABHA की फुल फॉर्म

    ABHA की फुल फॉर्म आयुष्यमान भारत हेल्थ अकाउंट है और यह फ्री में बनाया जाता है. 

India Daily
क्या होता है ABHA कार्ड

क्या होता है ABHA कार्ड

    आभा कार्ड के जरिए आपको हेल्थ रिकॉर्ड रखा जाएगा. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) एक डिजिटल हेल्थ सर्विस है जिसका उद्देश्य हेल्थ सर्विस को मजबूत बनाना है. 

India Daily
क्या है बेनिफिट

क्या है बेनिफिट

    वैसे तो इसके काफी सारे बेनिफिट्स हैं लेकिन हाल ही के एक पोस्ट के अनुसार, लोगों को 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की गारंटी दी जा रही है. 

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?

    सबसे पहले https://abha.abdm.gov.in/ पर जाएं. फिर Create ABHA Number पर क्लिक करें. 

नेक्सट स्टेप

    फिर Create your ABHA number using Aadhaar पर क्लिक करें. 

नेक्सट स्टेप

    इसके बाद आधार नंबर एंटर करें और नीचे दिए गए I Agree पर क्लिक करें. फिर Captcha एंटर करें और Next पर क्लिक कर दें. 

नेक्सट स्टेप

    फिर आधार के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे एंटर कर दें. फिर नीचे अपना रजिस्टर्ड नंबर एंटर करें. 

नेक्सट स्टेप

    फिर ईमेल एड्रेस वेरिफाई करना होगा. इस स्टेप को स्किप भी किया जा सकता है. 

नेक्सट स्टेप

    अब अपने हिसाब से ABHA ID क्रिएट करें और Create ABHA पर क्लिक कर दें. बस आपका कार्ड बन जाएगा. 

More Stories