India Daily Webstory

आपके नाम पर चल रहे हैं कितने Mobile Number? ऐसे करें पता


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/25 11:53:27 IST
आपके नाम पर कितने नंबर

आपके नाम पर कितने नंबर

    आपके नाम पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं ये जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

India Daily
Credit: Canva
ऐसे करें चेक

ऐसे करें चेक

    सबसे पहले https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाना होगा.

India Daily
Credit: Tafcop
नंबर डालें

नंबर डालें

    अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा डालें. Confirm करें और फिर Send OTP पर टैप करें.

India Daily
Credit: Tafcop
OTP डालें

OTP डालें

    अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे एंटर करें.

India Daily
Credit: Canva
सामने होगी लिस्ट

सामने होगी लिस्ट

    आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपके नाम पर रजिस्टर्ड नंबर्स की लिस्ट होगी.

India Daily
Credit: Tafcop
ब्लॉक कर दें

ब्लॉक कर दें

    अगर आपके नाम पर कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते हैं तो उसे आप ब्लॉक कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Canva
रिवेरिफाई होंगे नंबर

रिवेरिफाई होंगे नंबर

    DoT ने 6 लाख 80 हजार नंबरों को रिवेरिफाई करने के आदेश दिए हैं.

India Daily
Credit: Canva
नंबर्स की कैसे हुई पहचान

नंबर्स की कैसे हुई पहचान

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इन नंबर्स की पहचान की जाएगी.

India Daily
Credit: Canva
फेक कनेक्शन्स

फेक कनेक्शन्स

    टेलीकॉम विभाग ने कुछ दिन पहले ही करीब 1.7 करोड़ से ज्यादा फेक कनेक्शन्स को बंद कर दिया था.

India Daily
Credit: Canva
More Stories