
आपके नाम पर चल रहे हैं कितने Mobile Number? ऐसे करें पता
India Daily Live
2024/05/25 11:53:27 IST

आपके नाम पर कितने नंबर
आपके नाम पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं ये जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Credit: Canva
ऐसे करें चेक
सबसे पहले https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाना होगा.
Credit: Tafcop
नंबर डालें
अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा डालें. Confirm करें और फिर Send OTP पर टैप करें.
Credit: Tafcop
OTP डालें
अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे एंटर करें.
Credit: Canva
सामने होगी लिस्ट
आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपके नाम पर रजिस्टर्ड नंबर्स की लिस्ट होगी.
Credit: Tafcop
ब्लॉक कर दें
अगर आपके नाम पर कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते हैं तो उसे आप ब्लॉक कर सकते हैं.
Credit: Canva
रिवेरिफाई होंगे नंबर
DoT ने 6 लाख 80 हजार नंबरों को रिवेरिफाई करने के आदेश दिए हैं.
Credit: Canva
नंबर्स की कैसे हुई पहचान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इन नंबर्स की पहचान की जाएगी.
Credit: Canva
फेक कनेक्शन्स
टेलीकॉम विभाग ने कुछ दिन पहले ही करीब 1.7 करोड़ से ज्यादा फेक कनेक्शन्स को बंद कर दिया था.
Credit: Canva