
पावर कट की No Tension… घर में अंधेरा नहीं होने देगा ये छोटू जनरेटर
Shilpa Srivastava
2024/01/13 10:01:33 IST

CES 2024 में लॉन्च हुआ पावर बैकअप
CES 2024 में एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है जो पूरे घर को पावर देने का काम करेगा.

Delta Pro Ultra
इस प्रोडक्ट को EcoFlow नाम की कंपनी ने बनाया है. यह एक पावर बैकअप डिवाइस है.

पावरफुल स्मार्ट हाइब्रिड होल-हाउस बैटरी
यह एक बैकअप सिस्टम है. यह बेहद ही पावरफुल स्मार्ट हाइब्रिड होल-हाउस बैटरी है.

कैसी होती है बैटरी चार्ज
इस बैटरी को चार्ज करने के लिए सोलर पावर और गैस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैसी होगा चार्ज
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे चार्ज करने के लिए एक्स्ट्रा डिवाइस को अटैच करना होगा.

पोर्टेबल बैकअप सिस्टम
इसे घर में तो इस्तेमाल किया ही जा सकता है और साथ ही घर के बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैपेसिटी कितनी है
इसमें 6kWh की पावर कैपिसिटी दी गई है जो 7200W आउटपुट की पावर जनरेट करता है.

बढ़ा सकते हैं कैपेसिटी
अगर आप बैकअप बढ़ाना चाहते हैं तो एक्स्ट्रा पैक लगाकर ऐसा किया जा सकता है. इसकी क्षमता 90kWH तक बढ़ा सकती है.

कीमत
EcoFlow Delta Pro Ultra की कीमत 4,999 अमेरिकी डॉलर (4,14,841 रुपये) है. स्मार्ट होम पैनल 2 की कीमत 1,599 अमेरिकी डॉलर है.