रात को सोते समय कितना होना चाहिए AC टैम्प्रेचर?


India Daily Live
2024/06/07 13:57:02 IST

गर्मी में AC जरूरी

    गर्मी के मौसम में AC बेहद ही जरूरी हो जाता है.

Credit: Canva

AC का जरूरी सवाल

    रात को सोते समय कितने पर चलाना चाहिए एसी, यह सवाल हर किसी के दिमाग में आता होगा.

Credit: Canva

बैलेंस बनाना जरूरी

    कमरे को ठंडा रखने और एनर्जी एफिशियंसी को बनाए रखने के बीच एक बैलेंस बनाना जरूरी है.

Credit: Canva

BEE ने दी सलाह

    BEE ने सलाह देते हुए कहा है कि रूम एयर कंडीशनर का डिफॉल्ट टैम्प्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस तय किया गया है.

Credit: Canva

क्या होना चाहिए ISEER

    नए स्टैंडर्ड्स के अनुसार, इंडियन सीजनल एनर्जी एफिशियंट रेशियो (ISEER) स्प्लिट के लिए (3.30 - 5.00) और विंडो एयर कंडीशनर के लिए (2.70 - 3.50) के बीच होना चाहिए.

Credit: Canva

AC का डिफॉल्ट टैम्प्रेचर

    AC को डिफॉल्ट तरीके से 24 डिग्री पर रखा जाना चाहिए.

Credit: Canva

बिजली खपत

    इससे बिजली की कम खपत होती है और जेब पर कम असर पड़ता है.

Credit: Canva

अंदर-बाहर का टैम्प्रेचर

    घर के अंदर का टैम्प्रेचर, बाहर के टैम्प्रेचर के जितना पास होगा उतना ही AC को कम लोड पड़ेगा रूम ठंडा करने के लिए.

Credit: Canva

रात में कितना रखें टैम्प्रेचर

    रात में सोते समय अपने AC को ऑप्टिमल टैम्प्रेचर पर यानी 24 डिग्री पर सेट करना चाहिए.

Credit: Canva
More Stories