अगर बच्चे करते हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो फटाफट कर दें ये काम
Shilpa Srivastava
2024/11/05 11:30:30 IST
कंटेंट को सीमित करें
ज्यादातर सोशल मीडिया ऐप्स बच्चों के लिए एज-रिलेटेड कंटेंट देती हैं, उनका इस्तेमाल करें.
Credit: Freepikप्रोफाइल को प्राइवेट बनाएं
सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे की प्रोफाइल डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट हो.
Credit: Freepikउनकी असली उम्र का इस्तेमाल करें
सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे का अकाउंट उनकी असली उम्र से ही बना हो. अगर आप सही उम्र नहीं बताना चाहते तो तो डेट थोड़ा आगे-पीछे कर दें.
Credit: Freepikगोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्स चालू करें
अपने बच्चे के साथ उनकी सेटिंग्स का रिव्यू करें और सुनिश्चित करें कि सभी गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्स ऑन हैं.
Credit: FreepikGPS बंद करें
ट्रैकिंग और ज्योटैग्स को बंद करने के लिए GPS सेटिंग्स को बंद करें.
Credit: Freepikदैनिक सीमाएं सेट करें
अपने बच्चे के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का समय सीमित करें.
Credit: Freepikएक्टिविटीज की निगरानी करें
अपने बच्चे के अकाउंट्स का पालन करें और उनकी ऑनलाइन एक्टिविटीज को चेक करें.
Credit: Freepikपरिवार का सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल करें
अगर आपका बच्चा अपने खुद के अकाउंट के लिए काफी बड़ा नहीं है, तो आप उसे परिवार में किसी के सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस दें.
Credit: Freepikसही ऐप्स का इस्तेमाल
ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करें जो बच्चों के लिए सही हो जिसमें YouTube Kids या Messenger Kids हैं.
Credit: Freepik