अगर बच्चे करते हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो फटाफट कर दें ये काम


Shilpa Srivastava
2024/11/05 11:30:30 IST

कंटेंट को सीमित करें

    ज्यादातर सोशल मीडिया ऐप्स बच्चों के लिए एज-रिलेटेड कंटेंट देती हैं, उनका इस्तेमाल करें.

Credit: Freepik

प्रोफाइल को प्राइवेट बनाएं

    सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे की प्रोफाइल डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट हो.

Credit: Freepik

उनकी असली उम्र का इस्तेमाल करें

    सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे का अकाउंट उनकी असली उम्र से ही बना हो. अगर आप सही उम्र नहीं बताना चाहते तो तो डेट थोड़ा आगे-पीछे कर दें.

Credit: Freepik

गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्स चालू करें

    अपने बच्चे के साथ उनकी सेटिंग्स का रिव्यू करें और सुनिश्चित करें कि सभी गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्स ऑन हैं.

Credit: Freepik

GPS बंद करें

    ट्रैकिंग और ज्योटैग्स को बंद करने के लिए GPS सेटिंग्स को बंद करें.

Credit: Freepik

दैनिक सीमाएं सेट करें

    अपने बच्चे के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का समय सीमित करें.

Credit: Freepik

एक्टिविटीज की निगरानी करें

    अपने बच्चे के अकाउंट्स का पालन करें और उनकी ऑनलाइन एक्टिविटीज को चेक करें.

Credit: Freepik

परिवार का सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल करें

    अगर आपका बच्चा अपने खुद के अकाउंट के लिए काफी बड़ा नहीं है, तो आप उसे परिवार में किसी के सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस दें.

Credit: Freepik

सही ऐप्स का इस्तेमाल

    ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करें जो बच्चों के लिए सही हो जिसमें YouTube Kids या Messenger Kids हैं.

Credit: Freepik
More Stories