India Daily Webstory

इस कंपनी ने बनाई अनोखी बैटरी, बिना चार्जिंग के 50 साल चलेगी


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/13 12:00:51 IST
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस

    इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत होती है. बिना बैटरी के इन्हें चलाना मुश्किल है.

India Daily
बैटरी

बैटरी

    मोबाइल से लेकर ड्रोन तक सभी में बैटरी लगी होती है.

India Daily
बैटरी हो जाती है डाउन

बैटरी हो जाती है डाउन

    लेकिन हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की बैटरी कुछ ही घंटों में खत्म हो जाती है.

India Daily
अनोखी बैटरी

अनोखी बैटरी

    बैटरी खत्म होने की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक कंपनी ऐसी अनोखी बैटरी बनाई है जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.

India Daily
बैटरी की लाइफ

बैटरी की लाइफ

    दरअसल, इस बैटरी की लाइफ 50 साल है. यानी इसे चार्ज करने की जरूरत ही नहीं.

India Daily
50 साल तक करें इस्तेमाल

50 साल तक करें इस्तेमाल

    बिना चार्ज किए ही इस बैटरी को 50 सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

India Daily
किसने बनाया?

किसने बनाया?

    इस बैटरी को चीन की स्टार्टअप कंपनी बीटा वोल्ट ने बनाया है. आइसोटोप से निकलने वाली एनर्जी से यह बैटरी खुद को चार्ज करती है. यानी यह बैटरी एक प्रकार से परमाणु ऊर्जा से चलती है.

India Daily
हर जगह होगा इस्तेमाल

हर जगह होगा इस्तेमाल

    इस बैटरी का इस्तेमाल कई तरह के इक्विपमेंट्स में किया जा सकता है. ड्रोन से लेकर हवाई जहाज और डिफेंस सेक्टर तक में किया जा सकता है.

India Daily
क्रांति लाने काम करेगी बैटरी

क्रांति लाने काम करेगी बैटरी

    परमाणु ऊर्जा वाली यह बैटरी कई सेक्टर में क्रांति लाने का काम कर सकती है. कंपनी का कहना है कि यह 100 माइक्रो वाट की पावर जनरेट कर सकती है.

India Daily
More Stories