इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत होती है. बिना बैटरी के इन्हें चलाना मुश्किल है.
बैटरी
मोबाइल से लेकर ड्रोन तक सभी में बैटरी लगी होती है.
बैटरी हो जाती है डाउन
लेकिन हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की बैटरी कुछ ही घंटों में खत्म हो जाती है.
अनोखी बैटरी
बैटरी खत्म होने की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक कंपनी ऐसी अनोखी बैटरी बनाई है जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
बैटरी की लाइफ
दरअसल, इस बैटरी की लाइफ 50 साल है. यानी इसे चार्ज करने की जरूरत ही नहीं.
50 साल तक करें इस्तेमाल
बिना चार्ज किए ही इस बैटरी को 50 सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
किसने बनाया?
इस बैटरी को चीन की स्टार्टअप कंपनी बीटा वोल्ट ने बनाया है. आइसोटोप से निकलने वाली एनर्जी से यह बैटरी खुद को चार्ज करती है. यानी यह बैटरी एक प्रकार से परमाणु ऊर्जा से चलती है.
हर जगह होगा इस्तेमाल
इस बैटरी का इस्तेमाल कई तरह के इक्विपमेंट्स में किया जा सकता है. ड्रोन से लेकर हवाई जहाज और डिफेंस सेक्टर तक में किया जा सकता है.
क्रांति लाने काम करेगी बैटरी
परमाणु ऊर्जा वाली यह बैटरी कई सेक्टर में क्रांति लाने का काम कर सकती है. कंपनी का कहना है कि यह 100 माइक्रो वाट की पावर जनरेट कर सकती है.