फोन नहीं करेगा हैंग, बस बदल लें ये सेटिंग


India Daily Live
2024/02/10 13:53:34 IST

हैंग

    आज के समय में फोन का हैंग होना आम बात हो गई है.

Credit: Google

होती है दिक्कत

    लेकिन जब जरूरी काम होता है तब फोन हैंग कर जाए तो बहुत दिक्कत हो जाती है.

Credit: Google

रीस्टार्ट करें

    कई बार जब एंड मौके पर फोन फ्रिज हो जाता है तो हम उसे रीस्टार्ट करके ठीक कर सकते हैं.

Credit: Google

अपडेट

    अगर आपका फोन हैंग कर रहा है तो चेक करें कि आपका फोन अपडेट है कि नहीं.

Credit: Google

अपडेट करें नया वर्जन

    कई बार होता है कि गूगल एंड्रॉयड अपडेट लाता रहता है. सेटिंग में जाकर नए एंड्रॉयड वर्जन को इंस्टॉल करें.

Credit: Google

मेमोरी फुल

    कई बार जब आपकी मेमोरी फुल हो जाती है तो भी फोन हैंग होने लगता है. इसलिए समय-समय पर फोन की स्टोरेज को फ्री करते रहें.

Credit: Google

अधिक ऐप रखना खतरनाक

    फोन में जरूरत से अधिक ऐप रखना भी खतरनाक होता है. इसलिए बेवजह थर्ड पार्टी ऐप्स न रखें.

Credit: Google

फैक्ट्री रिसेट

    अगर इन सबके बावजूद आपका फोन हैंग होना नहीं हो रहा है तो एक बार फैक्ट्री रिसेट करें.

Credit: Google
More Stories