200 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता Recharge! जी भर कर करें कॉलिंग
Shilpa Srivastava
2024/11/26 09:18:55 IST
BSNL 999 रुपये का प्लान
BSNL का 999 रुपये वाला प्लान 200 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस प्लान में डाटा नहीं मिलता है, यह कॉलिंग के लिए सही है.
Credit: FreepikBSNL 997 रुपये का प्लान
इस प्लान में 997 रुपये की कीमत पर 160 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा रोज और 100 SMS मिलते हैं. यह उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें कॉलिंग और डाटा दोनों की जरूरत होती है.
Credit: FreepikJio 999 रुपये का प्लान
Jio का 999 रुपये का प्लान 98 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोज 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं, लेकिन इसकी वैलिडिटी BSNL के प्लान से कम है.
Credit: FreepikTRAI का निर्देश
TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपनी वेबसाइट पर नेटवर्क की पहुंच वाले इलाकों का नक्शा दिखाएं, जिससे यूजर को जानकारी मिल सके कि उनके इलाके में कौन सी नेटवर्क सर्विस उपलब्ध है.
Credit: FreepikBSNL का विशेष फायदा
BSNL के 999 रुपये और 997 रुपये वाले प्लान्स की वैलिडिटी लंबी होती है (200 दिन और 160 दिन), जो निजी कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vodafone Idea के मुकाबले बेहतर हैं.
Credit: Freepikअनलिमिटेड कॉलिंग
BSNL के दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, जबकि Jio के प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग है, लेकिन इसकी वैलिडिटी कम है.
Credit: Freepikडाटा की कमी
PhoneBSNL का 999 रुपये वाला प्लान डाटा के बिना आता है, जबकि 997 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डाटा दिया जाता है._Lost_(3)
Credit: Freepik100 SMS रोज
BSNL के 997 रुपये के प्लान में रोज 100 SMS की सुविधा दी जाती है, जो Jio के 999 रुपये प्लान के समान है.
Credit: Freepikप्राइवेट कंपनियों के प्लान्स
Jio, Airtel और Vodafone Idea के प्लान्स में वैलिडिटी कम होती है और उनका डाटा भी सीमित होता है, जबकि BSNL के प्लान्स में अधिक वैलिडिटी और बेहतर कॉलिंग सर्विस दी जाती है.
Credit: Freepik