Prime Video का पासवर्ड आपने भी बांट रखा है? हो सकता है नुकसान, जानें कैसे


Reepu Kumari
2025/02/20 18:44:20 IST

अमेजन हुआ सख्त

    अमेजन प्राइम वीडियो का पासवर्ड कई लोग अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ साझा करते हैं, जिससे मेंबरशिप का लाभ कई लोग उठा लेते हैं. लेकिन अब अमेज़न ने इस पर सख्ती कर दी है और डिवाइस रिमूवल लिमिट को लागू कर दिया है.

Credit: Pinterest

1.डिवाइस रिमूवल लिमिट क्या है?

    अमेजन ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत आप हर महीने सिर्फ 2 डिवाइस ही प्राइम वीडियो से हटा सकते हैं. पहले यूज़र्स को जब चाहें, जितनी बार चाहें डिवाइस हटाने की सुविधा थी.

Credit: Pinterest

2.ज्यादा डिवाइस होने पर क्या होगा?

    अगर अमेजन प्राइम अकाउंट 5 से ज्यादा डिवाइस में एक्सेस किया जाता है, तो कुछ डिवाइस में यह वर्क करना बंद कर सकता है.

Credit: Pinterest

3. पासवर्ड शेयर करने का खतरा

    अगर आप अपना प्राइम वीडियो पासवर्ड कई लोगों के साथ शेयर करते हैं, तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे आपकी मेंबरशिप एक्सेस का कंट्रोल आपके हाथ से निकल सकता है.

Credit: Pinterest

4. 5 डिवाइस की लिमिट

    भारत में अमेजन प्राइम को एक समय में अधिकतम 5 डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है. इसमें 2 टीवी और 3 स्मार्टफोन शामिल होते हैं.

Credit: Pinterest

5. बिना परमिशन पासवर्ड शेयर करने का नुकसान

    अगर आपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ पासवर्ड साझा किया है, और उन्होंने आगे और लोगों को पासवर्ड दे दिया, तो आपका कंटेंट एक्सेस करना मुश्किल हो सकता है.

Credit: Pinterest

6. साइनआउट होने की समस्या

    अगर कोई नया डिवाइस आपके अकाउंट में लॉगिन करता है, तो 5 डिवाइस की लिमिट पूरी होने के बाद पहले से लॉगिन किए हुए डिवाइस साइन आउट हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

7. मेंबरशिप का सही इस्तेमाल करें

    अगर आप मेंबरशिप ले रहे हैं, तो इसे सिर्फ भरोसेमंद लोगों के साथ साझा करें और बार-बार अनावश्यक डिवाइस ऐड या रिमूव करने से बचें.

Credit: Pinterest

8. अकाउंट सिक्योरिटी बढ़ाएं

    अमेजन प्राइम वीडियो के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

9. शेयरिंग से हो सकता है एक्स्ट्रा खर्चा

    अगर आपका अकाउंट ज्यादा डिवाइस में एक्सेस किया जा रहा है, तो आपकी स्ट्रीमिंग क्वालिटी पर असर पड़ सकता है और आपको अलग मेंबरशिप खरीदनी पड़ सकती है.

Credit: Pinterest

10. अमेजन प्राइम के नए नियम को समझें

    नए नियम के तहत, आप अब सिर्फ 2 डिवाइस ही हर महीने हटा सकते हैं, जिससे अकाउंट का गलत इस्तेमाल रोका जा सके.

Credit: Pinterest
More Stories