India Daily Webstory

AI Ghibli के ये 7 बड़े ब्लंडर, जानकर सिर पकड़ लेंगे


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/03 16:22:51 IST
सिंदूरदान समारोह की फोटो

सिंदूरदान समारोह की फोटो

    इस फोटो में एक शादीशुदा जोड़ा सिंदूरदान समारोह के बाद तस्वीर खिंचवाता हुआ दिखाई दे रहा है. चैटजीपीटी के फीचर ने दुल्हन के पकड़े गए कपड़े के टुकड़े को नवजात शिशु में बदल दिया.

India Daily
Credit: X
कॉमेडियन नीति पल्टा

कॉमेडियन नीति पल्टा

    कॉमेडियन नीति पल्टा की साझा की गई एक तस्वीर में वह अपने ट्रेनर के पीछे खड़े होकर एक बारबेल उठाती हुई दिखाई दे रही हैं. चैटजीपीटी वाली तस्वीर में उनके ट्रेनर के शरीर में एक अतिरिक्त सिर जोड़ा गया है.

India Daily
Credit: X
एक के हाथ को एक्सट्रा जोड़ा

एक के हाथ को एक्सट्रा जोड़ा

    इमेज जनरेटर ने एक व्यक्ति को तीन लोगों की तस्वीर से पूरी तरह से हटा दिया और उसमें दिखाए गए व्यक्तियों में से एक के हाथ को एक्सट्रा जोड़ दिया.

India Daily
Credit: X
तीन पैरों के साथ फोटो

तीन पैरों के साथ फोटो

    AI द्वारा जनरेट की गई इस फोटो में एक व्यक्ति को तीन पैरों के साथ दिखाया गया है.

India Daily
Credit: X
सबको प्रेग्नेंट कर दिया

सबको प्रेग्नेंट कर दिया

    एक एक्स यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, जिसमें दिखाया गया है कि AI सभी महिलाओं को असली तस्वीर में मौजूद महिला के बजाय प्रेग्नेंट दिखा रहा है.

India Daily
Credit: X
लिंग को बदला

लिंग को बदला

    इस तस्वीर में स्टूडियो घिबली ने इस आदमी के लिंग को बदलते हुए लड़की बना दिया है.

India Daily
Credit: X
More Stories