India Daily Webstory

खतरनाक है ChatGPT! अब कॉपी कर ली इस एक्ट्रेस की आवाज


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/21 11:25:24 IST
स्कार्लेट को लगा शॉक

स्कार्लेट को लगा शॉक

    ChatGPT 4o के लिए स्कार्लेट जोहानसन ने अपनी आवाज देने से मना करने के बाद उन्होंने इस पर अपनी ही जैसी आवाज सुनी.

India Daily
Credit: Instagram
कंपनी पर किया केस

कंपनी पर किया केस

    स्कार्लेट ने के वकीलों ने Sky की आवाज हटाने के लिए कहा जो ChatGPT 4o चैटबॉट में नई आवाजों में से एक है.

India Daily
Credit: Instagram
दोस्तों से चला पता

दोस्तों से चला पता

    रिक्वेस्ट मना करने के 9 महीने के बाद उनके दोस्तों ने बताया कि Sky नाम का लेटेस्ट सिस्टम एकदम उसी की तरह बात कर रहा है.

India Daily
Credit: Canva
नहीं बता सके अंतर

नहीं बता सके अंतर

    स्कार्लेट ने कहा कि वो आवाज उनकी आवाज से इतनी मिलती थी कि कोई भी दोनों आवाज में अंतर नहीं बता सका.

India Daily
Credit: Instagram
OpenAI का जवाब

OpenAI का जवाब

    कंपनी ने कहा कि वो Sky को रोक रहे हैं जिससे वो इस मामले पर काम कर सकें.

India Daily
Credit: Instagram
क्या कहा कंपनी ने

क्या कहा कंपनी ने

    OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि AI वॉयसेज को जानबूझकर किसी सेलिब्रिटी की आवाज की नकल नहीं करनी चाहिए.

India Daily
Credit: Canva
आवाज की नहीं हुई नकल

आवाज की नहीं हुई नकल

    Sky की आवाज स्कार्लेट की नकल नहीं है. जिसने ये आवाज दी है वो एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं.

India Daily
Credit: Google
इनकी तरह हैं

इनकी तरह हैं

    Sky, ChatGPT पर उपलब्ध कई आवाजों में से एक है.

India Daily
Credit: Google
यहां से ली गई आवाज

यहां से ली गई आवाज

    OpenAI ने कहा, "वॉयस सैंपल उन वॉयस आर्टिस्ट से ली गई हैं जिनके साथ हमने उन्हें बनाने की साझेदारी की है.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories