फोन हैक होने से बचाना चाहते हैं तो गांठ बांध लें ये 9 बातें


Shilpa Srivastava
2024/02/03 11:20:31 IST

पासवर्ड

    हमेशा अपना पासवर्ड यूनीक रखें जिससे कोई भी उसे हैक न कर पाए.

Credit: Canva

लिंक

    बिना सोचे समझे अननोन नंबर से आए किसी लिंक पर क्लिक न करें.

Credit: Canva

थर्ड पार्टी ऐप्स

    किसी भी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से किसी ऐप को डाउनलोड न करें.

Credit: Canva

डाटा शेयरिंग

    आप किसे और क्या डाटा शेयर कर रहे हैं, इस बात पर खास ध्यान दें.

Credit: Canva

प्राइवेसी सेटिंग

    अपने अकाउंट्स और सोशल मीडिया की सिक्योरिटी सेटिंग को लगातार चेक करें.

Credit: Canva

ब्राउजर

    ऐसे ब्राउजर का ही इस्तेमाल करें जो प्राइवेसी का ध्यान रखता है. DuckDuckGo को ऑप्ट कर सकते हैं.

Credit: Canva

जरूरी जानकारी

    आपको हमेशा अपने डाटा राइट्स के बारे में पता होना चाहिए.

Credit: Canva

डाटा सिक्योरिटी

    आपको हमेशा यह पता होना चाहिए कि लेटेस्ट डाटा थ्रेट्स क्या चल रहे हैं और इनसे कैसे बचा जाना चाहिए.

Credit: Canva
More Stories